Search

जमशेदपुर: साकची महालक्ष्मी मंदिर में आज रात खेली जाएगी फूलों की होली

Jamshedpur : महालक्ष्मी मंदिर, साकची में आज 17 मार्च की रात को फूलों की होली खेली जाएगी. मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी व महासचिव सुरेश कुमार कांवटिया ने बताया की 17 मार्च को रात्रि डेढ़ बजे आमबागान में राजस्थान स्कूल के सामने होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन की पूर्व संध्या को साकची आमबगान मैदान में डंडा रोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया है.

होलिका दहन से पहले डंडा रोपण की विधि कराई जाती है संपन्न

डंडा रोपण का विधिवत पूजा संजय देबुका ने किया. पंडित बंसन्त जोशी द्वारा पूजा को संपन्न कराया गया. मारवाड़ी समाज की परंपरा के अनुसार होलिका दहन से पहले डंडा रोपण की विधि संपन्न कराई जाती है. इसके बाद होलिका के लिये वहां लोग लकड़ी और अन्य सामग्री इकट्ठा करते हैं. इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर:">https://lagatar.in/muzaffarpur-a-woman-fond-of-pubg-fell-in-love-reached-bihar-to-meet-her-lover/">मुजफ्फरपुर:

पबजी की शौकीन महिला को हुआ प्यार, प्रेमी से मिलने पहुंची बिहार

ये थे उपस्थित

इस मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के अध्य्क्ष महाबीर प्रसाद मोदी, महासचिव सुरेश कांवटिया, कोषाध्य्क्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सन्नी संघी, ओमप्रकाश रिंगसिय, राजकुमार चंदुका, पुरुषोत्तम जोशी, संतोष अग्रवाल, सीताराम देबुका, सांवरमल अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, भोला अग्रवाल, बाबुलाल अग्रवाल, भोलानाथ चौधरी, बजरंगलाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-of-ho-society-paid-tribute-to-late-professor-narayan-sundi/">जमशेदपुर

: हो समाज के लोगों ने दी दिवंगत प्रोफेसर नारायण सुंडी को श्रद्धांजलि
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp