Jamshedpur : पंचायत चुनाव के मद्देनजर टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में 27 मई को कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी. इस संबंध में टाटा मोटर्स प्रबंधन द्वारा नोटिस जारी की गई है. नोटिस के अनुसार एक मई के एवज में 27 मई को कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी. उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस में एक मई मजदूर दिवस के दिन प्लांट में काम हुआ था. इस दिन पूर्व की तरह दोनों कंपनियों में कामकाज हुआ. पंचायत चुनाव को देखते हुए एक मई मजदूर दिवस के एवज में 27 मई को कंपनियों में अवकाश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-30-increase-in-revenue-of-electricity-department-due-to-installation-of-single-phase-meter-in-rural-areas/">आदित्यपुर
: ग्रामीण इलाकों में सिंगल फेज मीटर लगाने से विद्युत विभाग के राजस्व में 30 फीसदी की वृद्धि 28 मई को कंपनियों में पूर्ववत कामकाज होगा
28 मई को कंपनियों में पूर्ववत कामकाज शुरू होगा. वहीं पंचायत चुनाव कार्य में टाटा मोटर्स की बसें लगाई गई है. इसके कारण 27 मई तक टाटा मोटर्स कर्मचारियों की बस सेवा भी बाधित रहेगी. कंपनी का उत्पादन प्रभावित नहीं हो इसे लेकर शिड्यूल में परिवर्तन भी किया गया है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-life-common-passers-by-is-in-danger-due-to-overloaded-scrap-vehicles/">आदित्यपुर
: स्क्रैप की ओवरलोड गाड़ियों से राहगीरों का जीवन खतरे में [wpse_comments_template]
Leave a Comment