Search

जमशेदपुर: श्यामसुंदरपुर में ट्रक की चपेट में आने से होमगार्ड की मौत, चालक फरार

Jamshedpur : जिले के श्यामसुंदरपुर थाना के निकट मंगलवार की शाम एक मालवाहक ट्रक की चपेट में आने से होमगार्ड अनुज कुमार (36) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-peace-committee-meeting-in-police-station-decision-to-celebrate-holi-and-shab-e-barat-with-brotherhood/">चाकुलिया:

थाना में शांति समिति की बैठक, भाईचारे के साथ होली व शब-ए-बारात मनाने का निर्णय

घाटशिला से जा रहा था श्यामसुंदरपुर

होमगार्ड अनुज कुमार के बारे में बताया गया कि वह अपनी बाइक से घाटशिला से श्यामसुंदरपुर के लिये निकला हुआ था. इसी बीच थाना के निकट ही हादसा हो गया. घटना के बाद झारखंड गृह रक्षक चालक संघ के अध्यक्ष अंजना नंदन पांडे ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि संघ की ओर से मृतक के परिवार को ₹5000 का सहयोग किया जाएगा.

पलामू से पहुंचे परिवार के लोग

होमगार्ड अनुज कुमार मूल रूप से पलामू के रहने वाले थे और उनकी पोस्टिंग श्यामसुंदरपुर में की गई थी. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को मिलने के बाद वे कुछ देर पहले ही जमशेदपुर पहुंच गए हैं. उनके घर में पत्नी और बच्चों के अलावा भरा पूरा परिवार है. परिवार के लोगों ने पुलिस कप्तान से मुआवजा देने की भी मांग की है. इसे भी पढ़ें: बिहारः">https://lagatar.in/bihar-sex-racket-exposed-in-bettiah-three-arrested-including-girl-minor-was-rescued/">बिहारः

बेतिया में सैक्स रेकेट का खुलासा, युवती समेत तीन अरेस्ट, नाबालिग को किया गया रेस्क्यू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp