Jamshedpur (Rohit Kumar) : "तैयारी तुम भी करो रोने की, मेरे सहने का ये अंतिम दौर
है". यह
इंस्टाग्राम स्टेटस लगाकर
ओलीडीह ओपी क्षेत्र के
शंकोसाई रोड नंबर 2 निवासी संदीप कुमार रजक (34) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर
ली. संदीप का शव घर के कमरे में
एस्बेस्टस से
कपड़े के सहारे लटका पाया
गया. घटना बुधवार शाम की
है. घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने शव फंदे से उतारा और पुलिस को इसकी सूचना
दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज
दिया. शव का पोस्टमार्टम कराकर गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया
गया. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-pedestrians-troubled-by-elephants-on-chakulia-kerukocha-road/">Jamshedpur
: चाकुलिया-केरूकोचा सड़क पर हाथियों से राहगीर परेशान घटना से पहले लगाए तीन स्टेटस
घटना से पूर्व संदीप ने अपने
इंस्टाग्राम में तीन स्टेटस
लगाए. तीनों स्टेटस से यह पता चलता है कि संदीप काफी डिप्रेशन में
था. एक स्टेटस में उसने लिखा कि
"तैयारी तुम भी करो रोने की, मेरे सहने का ये अंतिम दौर
है" जिसके बाद उसने मौत को गले लगा
लिया. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-a-water-tank-of-20-thousand-gallon-capacity-will-be-built-by-deep-boring-in-every-ward/">Adityapur
: हर वार्ड में डीप बोरिंग कर 20 हजार गैलन क्षमता का पानी टंकी बनेगा छह माह पूर्व हुई थी शादी
पिता नरेश ने बताया कि संदीप की शादी छह माह पूर्व 13 दिसंबर 2023 को बिहारशरीफ में हुई
थी. शादी के बाद से ही वह काफी परेशान रहता
था. बुधवार को वह किसी काम से बाहर गया
था. दोपहर 1.30 बजे घर आया और अपने कमरे में चला
गया. देर शाम तक जब घर वाले उसे ढूंढ़ते हुए कमरे में पहुंचे तो कमरे का दरवाजा बंद
था. दरवाजा
तोड़ने पर संदीप का शव फंदे से लटका
मिला. वहीं संदीप के साथियों के अनुसार वह शादी के बाद से ही काफी परेशान रहता
था. इधर, परिजनों के बयान पर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया
है. [wpse_comments_template]