Search

जमशेदपुर : जिले के गृहरक्षकों ने समान काम का समान वेतन मांगा, डीसी को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिले के गृहरक्षकों ने सोमवार को उपायुक्त विजया जाधव से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र सौंपा. जिसमें गृहरक्षकों को पुलिसकर्मियों के समतुल्य न्यूनतम वेतन का निर्धारण करने समेत अन्य सुविधाएं प्रदान करने की मांग शामिल हैं. गृहरक्षक दिनेश कुमार यादव ने बताया कि गृहरक्षकों से पुलिसकर्मियों के समतुल्य काम लिया जाता है. लेकिन सुविधाएं एवं वेतन नगण्य हैं. इस संबंध में उनके द्वारा आरटीआई के माध्यम से गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग से जानकारी मांगी गई थी. साथ ही इस मामले में बीते 14 फरवरी को झारखंड हाई कोर्ट ने एक रिट पीटीशन की सुनवाई में आदेश पारित किया है. जिसमें राज्य के गृह रक्षकों को पुलिसकर्मियों के समतुल्य वेतन का निर्धारण करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले से गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को न्यायादेश की प्रति के साथ अवगत करा दिया गया है. लेकिन सरकार के स्तर से कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-after-adityapur-jamshedpur-is-becoming-the-hub-of-brown-sugar/">जमशेदपुर:

आदित्यपुर के बाद जमशेदपुर बन रहा है ब्राउन शुगर का हब

गृह रक्षकों में पनप रहा है असंतोष

होमगार्ड जवान दिनेश कुमार यादव ने बताया कि सरकार के द्वारा इस मामले में टाल मटोल किए जाने से पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के गृह रक्षकों में असंतोष व्याप्त हैं. कहा कि गृहरक्षकों के दैनिक कर्तव्य भत्ता का निर्धारण गृह रक्षा वाहिनी मुख्यालय की ओर से नहीं किया जाता है. इसके लिए सरकार के स्तर पर निर्णय लिया जाता है. इस संबंध में गृह रक्षा वाहिनी मुख्यालय का पत्र भी सरकार को समर्पित कर दिया गया है. थक हारकर अब राज्यपाल से इस मामले में दखल देने की मांग की जा रही है. उन्होंने राज्यपाल से इस मामले में निर्देश देते हुए आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-salute-tricolor-honored-the-civil-surgeon-by-providing-him-clothes/">जमशेदपुर

: सैल्यूट तिरंगा ने सिविल सर्जन को अंग वस्त्र प्रदान कर किया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp