: चार-छह युवा अपराधी और एक शातिर तो शामिल नहीं सीरियल क्राइम में, कैसे सुलझेगी गुत्थी
इन विभागों में जाकर लिया जायजा
अपर स्वास्थ्य सचिव आलेख त्रिवेदी ने एमजीएम अस्पताल के इमजेंसी, ओपीडी विभाग, बर्न विभाग, ऑक्सीजन प्लांट, कोविड केयर यूनिट और पीसीसी सड़क का जायजा लिया. सभी विभागों में जाकर उन्होंने वहां के इंचार्ज से भी पूछताछ की. इस दौरान अस्पताल की कमियों के बारे में भी विभाग के अधिकारियों ने बताया. अंत में उन्होंने अस्पताल में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और समस्याओं को सुनने का साथ-साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. बैठक में एडीसी सौरभ सिन्हा, एमजीएम अस्पताल के प्राचार्य केएन सिंह, अधीक्षक अरूण कुमर, उपाध्यक्ष नकुल प्रसाद चौधरी, बर्न यूनिट के एचओडी ललित मिंज आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/asnahs-jamshedpur-abduction-of-minor-girl-from-parsudih-accused-of-govindpur/">जमशेदपुर: परसुडीह से नाबालिग लड़की का अपहरण, गोविंदपुर का है आरोपी [wpse_comments_template]

Leave a Comment