Search

जमशेदपुर : टेल्को गुरुद्वारा से निकाला विशाल नगर कीर्तन, शीश नवा मंत्री ने लगाया जयकारा "जो बोले सो निहाल"

Jamshedpur (Anand Mishra) : सरवंश दानी, साहब ए कमाल, खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी के 357वें प्रकाश पर्व को समर्पित विशाल नगर कीर्तन टेल्को गुरुद्वारा से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की अगुवाई, पांच प्यारों की रहनुमाई और सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के तत्वावधान में सजाया गया. करीब 11:45 बजे पांच प्यारों ने अरदास की. उसके बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज को रुमाला एवं प्रसाद भेंट किया गया. उन्होंने पुष्प वर्षा की. वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सड़क पर ही गुरु ग्रंथ साहब की पालकी के आगे शीश नवाया और मत्था टेक, "बोले सो निहाल" का जयकारा लगाया. सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय, जिला 20 सूत्री कमेटी के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजू गिरि, टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी, कमिंस प्लांट हेड रामफल नेहरा, सीनियर जीएम संजय सिन्हा ने भी माथा टेक कर शुकराना अदा किया. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-seeks-suggestions-for-lok-sabha-election-manifesto-releases-website-and-email-id/">कांग्रेस

ने लोकसभा चुनाव घोषणापत्र के लिए सुझाव मांगे, वेबसाइट और ईमेल आईडी जारी की
इस अवसर पर आयोजक सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन एवं झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह, सतबीर सिंह सोमू, कुलविंदर सिंह, परविंदर सिंह सोहल, कुलविंदर सिंह पन्नू, त्रिलोचन सिंह, नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, निशान सिंह, दमनप्रीत सिंह, बीबी कमलजीत कौर गिल, कमलजीत कौर समेत अन्य अरदास में शामिल हुए.नगर कीर्तन शहर के विभिन्न मार्ग से होकर गुजरा. इसे भी पढ़ें : ED">https://lagatar.in/ed-investigation-revealed-izhar-ansari-had-sold-86568-tonnes-coal-linkage-at-a-higher-price-in-the-markets-varanasi-and-dhanbad/">ED

जांच में खुलासा: इजहार अंसारी ने वाराणसी व धनबाद की मंडियों में ज्यादा कीमत पर बेचा था लिंकेज का 86568 टन कोयला
इससे पूर्व टेल्को गुरुद्वारा में श्री अखंड पाठ का भोग डाला गया. सरदार सुखदेव सिंह खालसा, स्त्री सत्संग सभा, गुरकीरत सिंह, कविसर सुरजीत सिंह ने कीर्तन से संगत को निहाल किया. गुरु दरबार में विधायक सरयू राय, प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी, प्लांट हेड रामफल नेहरा, जीएम संजय सिंह, सरदार भगवान सिंह, सरदार शैलेंद्र सिंह, सरदार अमरजीत सिंह को संगत और कमेटी की ओर से चैयरमैन राम किशन सिंह चेयरमैन जीत सिंह प्रधान बलविंदर सिंह, चेयरमैन गुरमीत सिंह तोते ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. नगर कीर्तन में कंट्रोलिंग की सेवा अमरीक सिंह, इंदर सिंह इंद्र एवं उनके सहयोगी कर रहे थे. टेल्को गुरुद्वारा में पुलिस सरकारी एवं कर्मी अच्छी संख्या में उपस्थित थे. यहां अनेक लोगों ने श्रद्धा भाव से लंगर ग्रहण किया. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp