- एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन दो अक्टूबर को
Jamshedpur (Sunil Pandey) : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के घसियाडीह झोपड़ी मैदान में जमीन का सीमांकन करने पहुंची टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. नौबत यहां तक पहुंच गई कि प्रशासन के खिलाफ लोग उग्र हो गए तथा पारंपरिक हथियार (तीर-धनुष) लेकर पहुंच गए. हालांकि किसी तरह मामले को शांत कराया गया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : एसएनएमएमसीएच में मना वृद्धजन दिवस, बुजुर्गों की समस्याओं पर चर्चा
मिली जानकारी के अनुसार पुड़िहासा मौजा के घसियाडीह में खाता नंबर 80, प्लॉट नंबर 1252 कुल रकवा 3.30.56 एकड़ जमीन के सीमांकन का आदेश अंचल कार्यालय की ओर से दिया था. इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी (धालभूम) ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में सीमांकन का आदेश दिया. दंडाधिकारी के रूप में मुकेश कुमार, विशेष पदाधिकारी अक्षेस, अरविंद कुमार तिर्की एवं अंचल कार्यालय से प्रभारी सीआई कलेंद्र बेदिया, अमीन की मौजूदगी में मापी का कार्य शुरू हुआ. इस दौरान सुंदरनगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. सीमांकन कार्य चल रहा था. उसी दौरान दर्जनों की संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें : भाजपा का मेनिफेस्टो फाइनल, तीन को होगा जारीः हिमंता
ग्रामीणों ने कहा कि पुड़िहासा मौजा का घसियाडीह गांव 5वीं अनुसूची के अंतर्गत आता है. इसलिए यहां जो भी गतिविधि होगी. उसकी जानकारी ग्रामसभा को देनी होगी. साथ ही ग्रामसभा की अनुमति से कोई कार्य होगा. इसको लेकर ग्रामीणों की दंडाधिकारी के साथ बकझक शुरू हो गई. स्थिति विगड़ती देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया. उसके बाद बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर खाली जमीन पर की गई घेराबंदी, वहां लगाया गया सीसीटीवी कैमरा, हैलोजन लाइट वगैरह दंडाधिकारी के निर्देश पर हटा लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Dumaria : निर्माणाधीन अस्पताल भवन के काम में घटिया क्वालिटी की खुली पोल
पुड़िहासा मौजा के ग्राम प्रधान अर्जुन समद ने बताया कि जिला प्रशासन आदिवासियो के साथ अत्याचार कर रहा है. सीमांकन की आड़ में चाहरदीवारी खड़ी की जा रही थी. जिसका विरोध किया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर 3 अक्टूबर को एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही उन्हें एक मांग पत्र सौंपा जाएगा. उसी दिन 12 मौजा का मानकी, मुंडा एवं प्रधान को सूचित करते हुए आगे की रणनीति तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि संदीप कुमार साहु को अवैध ढंग से जमीन का हस्तांतरण किया गया है. जिसकी जांच होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : प्रतुल शाहदेव ने कहा, पीएम मोदी सौगात देने आ रहे हैं झारखंड, झामुमो को लग रहा है डर…
Leave a Reply