- बगैर अनुज्ञप्ति के संचालित हो रहा था मेडिकल स्टोर
- टाटानगर स्टेशन से कफ सिरप के साथ धराए युवक के इनपुट पर हुई कार्रवाई
Jamshedpur (Sunil Pandey) : ड्रग कंट्रोलर विभाग ने बुधवार को साकची स्ट्रेट माइल रोड स्थित डेज मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की. विभाग ने उक्त कार्रवाई मंगलवार को टाटानगर स्टेशन से कफ सिरप के साथ धराए युवक से मिले इनपुट के आधार पर की. ड्रग इंस्पेक्टर मो. अबराम आलम अंसारी ने बताया कि डेज मेडिकल स्टोर का संचालन बिना वैध अनुज्ञप्ति के हो रहा था. मेडिकल स्टोर का मालिक आशीष बताया जा रहा है. हालांकि जांच के दौरान वह मौजूद नहीं था. विभाग ने वहां बरामद सारी प्रतिबंधित दवाएं जब्त कर ली. साथ ही स्टोर को सील किए जाने की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : गुमराह करने वाले नेताओं को मुंहतोड़ जवाब दे महिलाएं – मंत्री
उन्होंने बताया कि टाटानगर स्टेशन से पकड़ाए युवकों ने पुलिस को पुछताछ में डेज मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित कफ सिरप खरीदे जाने की बात कही. जिसके बाद जांच के लिए टीम का गठन किया गया. जमशेदपुर ड्रग कंट्रोल विभाग 1 और 2 ने संयुक्त टीम बनाकर औचक जांच की. जिसमें पूरे मामले का खुलासा हुआ. उन्होंने कहा कि टाटानगर स्टेशन से बरामद कफ सिरप तो नहीं मिला. लेकिन अन्य प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद हुई. जांच टीम में ड्रग इंस्पेक्टर-2 सोनी बारा के साथ विभाग के अन्य कर्मी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : निरसा में लगा लंबा जाम, 3 घंटे रेंगती रहीं गाड़ियां