Search

जमशेदपुर : करोड़ो रुपये की लागत से खरीदी गई 50 बसें समेत सैकड़ों गाड़ियां बनी कबाड़, विभाग वेपरवाह

Jamshedpur (Sunil Pandey) : सरकारी पैसे का किस प्रकार बंटाधार किया गया. इसका नजारा अगर देखना हो तो जमशेदपुर चले आइए. करोड़ों रुपये की लागत से नागरिक सुविधा के तहत जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) द्वारा खरीदी गई सैकड़ों गाड़ियां आज कबाड़ बन गई हैं. देखभाल एवं मेंटेनेंस के अभाव में गाड़ियों की ऐसी दुर्गति हुई हैं. उनकी दूबारा मेंटेनेंस तक नहीं हो सकती हैं. उन्हें कबाड़ में बेचने के अलावे अन्य कोई विकल्प नहीं हैं. ऐसा इसलिए कि उन गाड़ियों में कुछ बसों की मरम्मत 50 लाख रुपया से कराया गया. लेकिन वे दो-चार महीनें ही सड़कों पर दौड़ पायी. आज उक्त सभी गाड़ियां सिदगोड़ा ट्रांसपोर्ट बस्ती की शोभा बढ़ा रही हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-accused-of-grabbing-land-acquitted-from-court/">जमशेदपुर:

जमीन कब्जाने का आरोपी कोर्ट से हुआ बरी

2008 में खरीदी गई थी 50 बसें

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/सिदगोड़ा-ट्रांसपोर्ट-मैदान.2-1-300x161.jpg"

alt="" width="300" height="161" />   झारखंड सरकार के द्वारा 14 वें एवं 15 वें वित आयोग की राशि से वर्ष 2008 में 50 बसें खरीदी गई थी. उक्त सभी बसें जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को यात्री परिवहन के लिए दी गई. कुछ वर्ष ही बसें अस्थायी चालक एवं इंधन के बलबूतें सड़कों पर चली. उसके बाद जहां-तहां खड़ी हो गई. बाद में उन बसों को सिदगोड़ा ट्रांसपोर्ट मैदान में ले जाकर खड़ा कर दिया गया. तब से बसे वहां खड़ी हैं. इस बीच जेनएनसी की ओर से उन गाड़ियों की मरम्मत की बजाय नई गाड़ियां खरीदी जाती रही. अब आलम यह है कि 10-15 वर्ष पूर्व खरीदी गई सारी गाड़ियां इन दिनों कबाड़ में तब्दील हो चुकी हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-for-not-giving-five-lakh-dowry-now-the-moon-of-jugsalai-is-preparing-to-marry-the-third/">जमशेदपुर:

पांच लाख दहेज नहीं देने पर अब तीसरी से शादी की तैयारी में है जुगसलाई का चांद

नई गाड़ियां खरीदने के लिए फिर आने वाला है आवंटन

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुरानी गाड़ियां काफी खराब हो चुकी हैं. जिससे उनकी अब मरम्मत नहीं हो सकती हैं. इसलिए जरूरत के हिसाब से गाड़ियों की खरीद की जाती रही. उन्होंने बताया कि नई गाड़ियां खरीदने के लिए विभाग की ओर से फिर आवंटन आने वाला है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ex-servicemen-pay-tribute-to-param-vir-chakra-vikram-batra-in-dras-sector/">जमशेदपुर

: परमवीर चक्र विक्रम बत्रा को द्रास सेक्टर में पूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि

विधायक सरयू राय के औचक निरीक्षण में हुआ खुलासा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/सिदगोड़ा-ट्रांसपोर्ट-मैदान-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय गुरूवार को सिदगोड़ा ट्रांसपोर्ट बस्ती का दौरा करने गए थे. स्थानीय लोग उन्हें समस्याएं गिना रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर एक खाली जगह पर लावारिश हालत में पड़ी गाड़ियों पर गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि जेएनएसी की ओर से उक्त सभी गाड़ियां यहां रखी गई हैं. मौके से ही विधायक ने विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार को बुलाया. उनके साथ सिटी मैनेजर रवि भारती समेत कई पदाधिकारी पहुंचे. सभी ने विधायक को गाड़ियों की खरीद एवं खराब होने की कहानी से अवगत कराया. श्री राय ने निर्देश दिया कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट इस जमीन को परिवहन विभाग से नगर विकास विभाग में हस्तांतरित कर दे और इसे सिदगोड़ा स्थित टाऊन हॉस परिसर से जोड़कर जनता के उपयोग के लिए विकसित करे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-traders-protest-against-imposition-of-5-gst-on-packaged-and-leveled-food-items/">जमशेदपुर

: व्यापारियों ने किया पैक व लेवल युक्त खाद्य पदार्थों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाने का विरोध

सरकार का उद्देश्य पूरा नहीं हो पाया

विधायक सरयू राय ने बताया कि विगत 15 वर्षों से गाड़ियां खरीदने के लिए पैसा खर्च करने की झारखंड सरकार की नीति बन गयी है. इसकी चिंता सरकार को नहीं है कि जिस उद्देश्य के लिए ये गाड़ियां खरीदी गयी है वह उद्देश्य पूरा हो रहा है या नहीं. यह शहरी विकास के बारे में राज्य सरकारों की कमी का नमूना है. जो मंहगी गाड़ियां तो खरीदी गयी परंतु इसके ड्राइवरों की बहाली नहीं हुई,  कोई गाड़ी खराब हुई तो उसे मरम्मत करने के लिए कोई नीति नहीं है. इन गाड़ियों में पेट्रोल भरने के लिए कोई आवंटन नहीं है. यह नगर विकास विभाग की नीति की खामी को घोषित करता है. यहां तक कि इन गाड़ियों को रखने के लिए जमशेदपुर अक्षेस के पास कोई पार्किंग नहीं है. इन्होंने सारी गाड़ियों को सिदगोड़ा, ट्रांसपोर्ट बस्ती में डंप कर दिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-mango-municipal-corporation-gave-a-loan-of-50-thousand-rupees-to-the-street-vendor-selling-juice/">जमशेदपुर:

मानगो नगर निगम ने दिलाया जूस बेचने वाले पथ विक्रेता को 50 हजार रुपये का लोन
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp