तोड़ सकता है BJP से गठबंधन! आरजेडी, कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में नीतीश कुमार
तरह-तरह की हो रही है चर्चाएं
मकान के भीतर भूपेंद्र मंडल (39) और सविता देवी (35) की हत्या को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. लोगों का कहना है कि पति-पत्नी ने अपने बलबूते पर हाल ही में मकान बनाया था. दोनों के बीच किसी तरह का पहले से विवाद भी नहीं था. ऐसे में हत्या का कारण लोगों के समझ से परे है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-an-awareness-campaign-was-launched-by-the-head-of-tonto-panchayat-to-install-the-tricolor-in-every-house/">चाईबासा: हर घर तिरंगा लगाने को लेकर टोन्टो पंचायत की मुखिया ने चलाया जागरुकता अभियान
मामले का खुलासा होने में लगेगा समय : टेल्को पुलिस
भूपेंद्र और सविता के शव को देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि दोनों की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है. खून बिखरे हुए थे और शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान भी देखे गए हैं. टेल्को पुलिस का कहना है कि मामला हत्या का ही है, लेकिन मामले का खुलासा होने में समय लगेगा. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-chitreswar-dham-situated-on-the-triveni-of-three-states-resonated-with-the-slogans-of-bol-bam/">बहरागोड़ा: बोल बम के नारों से गूंज उठा तीन राज्यों की त्रिवेणी पर बसा चित्रेश्वर धाम [wpse_comments_template]

Leave a Comment