Jamshedpur (Ashok Kumar) : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के एमआइजी के रहने वाले मुकेश अग्रवाल और उनकी पत्नी वीणा अग्रवाल ने शनिवार को अपने कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मायका पक्ष के लोग एमजीएम अस्पताल दोनों को लेकर पहुंचे हुये थे. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मायका पक्ष के लोगों ने वीणा अग्रवाल की सास, ससुर और जेठ-जेठानी को आरोपी बताया है. साथ ही आदित्यपुर पुलिस पर मारपीट कर थाने से भगा देने का भी आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पर्स छिनतई कर ट्रेन से कूद गया बदमाश
तीन साल पहले हुयी थी शादी
घटना के बारे में वीणा अग्रवाल की बहन रीना अग्रवाल ने बताया कि वीणा की शादी तीन साल पहले हुयी थी. दो साल का एक बच्चा भी है. शादी के बाद से ही सास और ससुर वीणा से रुपये की मांग करते थे. रुपये नहीं होने की बात कहने पर मकान बेचकर रुपये लेकर आने के लिये प्रताड़ित किया जाता था.
मुकेश स्वीग्गी में करता था काम
मायका पक्ष के लोगों ने बताया कि मुकेश अग्रवाल स्वीग्गी में काम करता था. उसी से उसका घर परिवार चलता था. वह भी अपने माता-पिता से काफी परेशान था. घर में उसकी भी एक नहीं चलती थी. मुकेश पांच भाइयों में से सबसे छोटा था.
थाने में शिकायत करने पर की गयी थी पिटायी
वीणा की बहन ने बताया कि जब वह शनिवार को आदित्यपुर थाने में यह शिकायत लेकर गयी थी कि सास और ससुर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं तब थाने में उनके साथ मारपीट की गयी और उन्हें भगा दिया गया. जबकि इसके पहले सास-ससुर भी थाने में पहुंचे थे. थाने में आरोप लगाया था कि वीणा और मुकेश उनकी सेवा नहीं करते हैं.
मां और बहन बार-बार हो रही थी बेहोश
घटना की जानकारी पाकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे मायका पक्ष के लोग बार-बार अस्पताल में ही बेहोश हो रहे थे. मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल था. लोग उसे संभाल रहे थे, लेकिन वे बार-बार बेसुध होकर गिर जा रही थी. पूरे अस्पताल में चीख-पुकार मची हुई थी. मायका पक्ष के लोग सास, ससुर और जेठ-जेठानी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कदमा भाटिया पार्क से युवक का शव बरामद
Leave a Reply