Search

ईचागढ़: ढलाई धराशायी होने से पति-पत्नी घायल, अस्पताल में भर्ती

Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के करलाबेड़ा में रेक की ढलाई धराशायी होने पर वहां पर काम कर रहे पति-पत्नी दोनों मलबे से दबकर घायल हो गये. घटना के बाद दोनों को वहां के लोग इलाज के लिये ईचागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गये थे, जहां से उन्हें जांच के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-recovered-in-unconscious-condition-dies-in-mgm-hospital/">जमशेदपुर

: बेहोशी की हालत में बरामद युवक की एमजीएम अस्पताल में मौत
घटना के बारे रजनी हेंब्रम और सीता हेंब्रम ने बताया कि 15 दिनों पूर्व रेक की ढलाई की थी. इसके बाद सोमवार को ढलाई के नीचे से बांस-बल्ली को हटाने का काम किया जा रहा था. इस बीच ही अचानक से पूरी ढलाई ही धराशायी हो गयी. दोनों घायल खेतीहर मजदूर हैं. अब दोनों की हालत खतरे से बाहर है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-car-collided-with-tempo-in-marine-drive-three-injured/">जमशेदपुर:

मरीन ड्राइव में कार ने टेंपो को मारी टक्कर, तीन घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp