Search

जमशेदपुर : आम बागान मैदान में 1.20 लाख रुपए में बिकने आया हैदराबादी शेरू

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : जमशेदपुर में बकरीद की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. आम बागान समेत शहर के विभिन्न इलाकों में बकरीद का बाजार सज गया है. आम बागान में इस बार सबसे कीमती हैदराबादी बकरा आया है. इसकी कीमत एक लाख 20 हजार रुपए है. इस बकरे की खासियत है कि हर आने वाले ग्राहक का यह हाथ मिला कर इस्तकबाल करता है. बकरे की मां को कपाली के ताज नगर के रहने वाले अब्दुल नईम हैदराबाद से खरीद कर लाए थे. यह बकरा सादे स्वभाव का है. सुबह नाश्ते में हरे पत्ते खाता है. दोपहर में चने की दाल और शाम को गेहूं इसका भोजन है. इसे भी पढ़ें : हैदराबाद">https://lagatar.in/kcr-did-not-like-the-gathering-of-bjp-leaders-in-hyderabad-the-challenge-given-take-my-government-down-and-see-will-bring-down-your-government/">हैदराबाद

में भाजपा नेताओं का जमावड़ा केसीआर को रास नहीं आया, दी चुनौती, मेरी सरकार गिरा कर देखिए, आपकी सरकार गिरा देंगे…

नईम के पास हैं विभिन्न नस्ल के 28 बकरे

नईम हर साल बकरीद में बकरे बेचते हैं. उनके पास हैदराबादी और जमुनापारी समेत अन्य नस्ल के 28 बकरे हैं. वह राजस्थान, हरियाणा, आंध्र प्रदेश आदि इलाकों से बकरे लाकर यहां रखते हैं और फिर उसे पाल पोस कर बड़ा कर बकरीद के बाजार में बेचते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp