: बाइक की टक्कर से साइकिल सवार घायल
मंदबुद्धि और पागल करार देना चाहते हैं ससुरालवाले
अंजली कुमारी का कहना है कि उसके ससुरालवाले उसे मंदबुद्धि और पागल करार देना चाहते हैं. उसका मोबाइल भी ससुराल में छीन लिया गया था. प्रताड़ित करने वालों में पति अश्विनी कुमार सिन्हा, ननद प्रतिमा सिन्हा और सास कांति सिन्हा शामिल है.शरीर पर अब भी हैं चोट के निशान
अंजली का कहना है कि उसका पति सप्ताह में 2-3 दिन रात में घर नहीं आते हैं. कारण पूछने पर उन्होंने पिछले दिनों बेल्ट और छड़ी से बेरहमी से पीटा. शरीर पर काले और लाल धब्बे पड़ गये हैं. पति का साफ कहना है कि उसे एमबीए की पढ़ाई करने के लिये कनाडा जाना है. पिता से कहो इसका सारा खर्च उठाये. नहीं तो तुम अपने मायका में जाकर रहो.रक्षा बंधन के दिन पति ने बेल्ट से की थी पिटायी
भुक्तभोगी अंजली कुमारी का कहना है कि रक्षा बंधन के दिन 12 अगस्त को वह अपने छोटे भाई को राखी बांध रही थी. तब थोड़ा सा पानी जमीन पर गिर गया था. इतने में ही पति ने उसे बेल्ट से बेरहमी से पिटायी की. तब वह बेहोश हो गयी थी. जब उसे होश आया तब सास और ननद ने कहा कि यह पागल हो गयी है. यहां से भाग जाओ नहीं तो अपनी जान से जायेगी.21 अगस्त को मायकेवालों को दी जानकारी
प्रताड़ना से तंग आकर अंजली ने 21 अगस्त को अपने मायकावालों को फोन कर बताया कि उसे जान से मारने की योजना बनायी गयी है. उसे पागल करार दिया जा रहा है. इसके बाद परिवार के लोग पहुंचे और उसे अपने मायका लेकर चले गये. इसके बाद उसे इलाज के लिये टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.शादी में 27 लाख रुपये हुये थे खर्च
अंजली ने मामले में कहा है कि उसकी शादी में कुल 27 लाख रुपये खर्च हुये थे. इसमें ससुरालवालों को उपहार में 10 लाख रुपये नकद, 7 लाख रुपये के जेवर, शादी के समय 5 लाख रुपये का सामान और शादी की पार्टी में 5 लाख रुपये खर्च हुये थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-special-camp-in-mango-today-for-aadhaar-link-in-voter-list/">जमशेदपुर: मतदाता सूची में आधार लिंक के लिए मानगो में विशेष शिविर आज [wpse_comments_template]

Leave a Comment