: पुलिस की पहल पर विनायक गार्डेन निवासियों को मिला जलापूर्ति का आश्वासन
राज्य का बंटवारा हुआ धर्म का नहीं
उन्हें बताया कि वर्ष 1956 के संविधान के अनुसार दक्षिण बिहार निर्वाचन क्षेत्र में मताधिकार का प्रयोग झारखंड के सिख गुरुद्वारों के प्रधान करते रहे हैं. लेकिन अब बिहार सिख प्रतिनिधि बोर्ड, बिहार के दक्षिणी बिहार भौगोलिक क्षेत्र के 15 गुरुद्वारा समिति झारखंड के 115 गुरुद्वारा समितियों को मतदान के अधिकार से वंचित रखना चाहते हैं. और इसलिए कानूनी कदम भी उठा रहे हैं.सिख प्रतिनिधिमंडल का तर्क था कि बिहार राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 के द्वारा झारखंड राज्य का निर्माण हुआ है, उसके बाद भी झारखंड के सिख सभा मताधिकार का प्रयोग करते रहे हैं. ऐसा क्या है जो इस अधिकार से वंचित रखना चाहते हैं. प्रतिनिधिमंडल ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य का बंटवारा भौगोलिक आधार पर हुआ है लेकिन धर्म का बंटवारा नहीं हो सकता और इसे किसी सीमा, परिधि अथवा दायरे में बांधा नहीं जा सकता है. केवल स्वार्थ पूर्ति के लिए कुछ लोग इस तरह के कामों को अंजाम देने में लगे है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-raghuvar-is-shocked-to-see-mainheart-and-toffee-t-shirt-scams-saryu-rai/">जमशेदपुर: : मेनहर्ट और टॉफी टी-शर्ट घोटाले में घिरता देख बौखला गए हैं रघुवर- सरयू राय
प्रतिनिधिमंडल में यह थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान शैलेंद्र सिंह, झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला, सीजीपीसी उपाध्यक्ष चंचल सिंह, सलाहकार कुलविंदर सिंह पन्नू, प्रधान सह अधिवक्ता कुलविंदर सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के पूर्व महासचिव दमनप्रीत सिंह, टेल्को नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह सोहल आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tuiladungri-gurudwara-honored-champion-angraj/">जमशेदपुर: चैंपियन अंगराज को टुइलाडूंगरी गुरुद्वारा ने किया सम्मानित [wpse_comments_template]
Leave a Comment