Ashok kumar
Jamshedpur : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के नार्दन टाउन की रहने वाले वेदिका कश्यप ने शादी के पांच साल बाद अपने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज में 25 लाख रुपये मांगने और नहीं देने पर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुये बिष्टुपुर थाने में एक मामला दर्ज कराया है. मामले में आरोपी पति डॉ. शांतनु, ससुर डॉ. अरूण कुमार, सास आशा देवी और ननद स्मृति कुमारी को बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: पति-पत्नी की हत्या में पुलिस की जांच लापता बेटी खुशबू पर केंद्रित
वेव इंटरनेश्नल में 10 दिसंबर 2017 को हुई थी शादी
वेदिका कश्यप ने मामले में कहा है कि उसकी शादी 10 दिसंबर 2017 को वेव इंटरनेश्नल होटल में हुई थी. शादी का सारा खर्च वेदिका के माता-पिता की ओर से ही उठाया गया था. शादी में 15 लाख रुपये मूल्य के उपहार भी मिले थे. शादी के बाद ससुराल के सदस्यों को सोफो, सेंटर टेबुल, मतरेसस, अलमीरा, बर्तन, चांदी की मछली आदि दी गयी थी. इसकी कीमत 5 से 7 लाख रुपये होगी. वेदिका को बताया गया था कि उसका पति दिल्ली राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेसीडेंट डॉक्टर हैं. उस समय वेदिका बीयूजेवाइएस क्लासेस बंगलोर के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस में एचआर थी. शादी के पहले ही उससे नौकरी छुड़वा दिया गया था.
चाईबासा में रहने लगी थी पति के साथ
शादी के बाद उसे चाईबासा में रखा गया था. यहां पर उसे पति से ठीक से बात तक करने नहीं दिया जाता था. इस बीच वेदिका को उसकी गर्भवती ननद की सेवा करने के लिये उसके नहीं चाहते हुये भी दुबई भेज दिया गया था. वहां पर उसे अपने पति से बात भी करने नहीं दिया जाता था. जिद करने पर सास ने वेदिका को चंडीगढ़ में वहां भेज दिया जहां पर उसका पति पीजीआइ अस्पताल में रेसीडेंट डॉक्टर है. दो दिन ही वहां पर रह पायी थी कि सास ने वेदिका को चाइबासा लेकर चली गयी.
चाईबासा में किया जाने लगा प्रताड़ित
चाईबासा में उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा था. वह इसके खिलाफ विद्रोह भी करना चाहती थी, लेकिन पति के कारण चुप रह जाती थी. डेढ़ साल बीतने के बाद जब वह पति के पास चंडीगढ़ गयी तब पति का रवैया बिल्कुल ही बदला हुआ था.
दोस्त अभिनव के साथ रहता था पति
चंडीगढ़ में पति दोस्त अभिनव के साथ रहता था. अभिनव का विवाह नेहा से हुआ था. नेहा पीजीआइ में नर्स का काम करती थी. इस बीच अभिनव आगे की पढ़ाई के लिये अप्रैल 2022 में स्टेनली अस्पताल सह कॉलेज चला गया.
जब सास सर्वेंट लेकर चाईबासा से पहुंच गयी चंडीगढ़
वेदिका का कहना है कि 17 जून 2022 को अचानक उसकी सास एक सर्वेंट को लेकर चाइबासा से सीधे चंडीगढ़ पहुंच गयी थी और कहा कि नेहा की सेवा के लिये रहेगी. 3 अगस्त को जब वेदिका ने विरोध किया तब पति ने नौकरानी कहकर उसे जलील किया. कहा कि अपने बाप से 25 लाख रुपये लेकर आओ तभी बहू का दर्जा देंगे नहीं तो तलाक दे देंगे.
दो साल के बेटे को छिनकर भगा दिया
वेदिका का दो साल का एक बेटा है जिसे ससुरालवालों ने छीन लिया और उसे घर से भगा दिया. किसी तरह से वह दिल्ली एयरपोर्ट से 4 अगस्त को रांची होते हुये जमशेदपुर पहुंची और माता-पिता को घटना की जानकारी दी. ससुरालवालों के रवैये से वेदिका को लग रहा है कि उसे कभी भी जान-माल की क्षति हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: बिना कॉल किये साइबर बदमाशों ने खाते से उड़ाये 80 हजार