- न्यूनतम मजदूरी का पालन करेंगे छोटे-बड़े व्यापारी व औद्योगिक कंपनियां
Jamshedpur (Sunil Pandey) : कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने कहा कि पार्टी ने अगर मौका दिया तो वे जमशेदपुर पूर्वी से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. वे रविवार को धातकीडीह के एक होटल में मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह पार्टी को तय करना है कि उनका इस्तेमाल कहां करना है. वैसे वे जमशेदपुर की जनता के हितों के लिए सदैव तत्पर रहे हैं तथा रहेंगे. झारखंड सरकार की न्यूनतम मजदूरी लागू करने के बाद यहां की कंपनियों, व्यापारिक क्षेत्र के लोग, औद्योगिक घरानों के द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : हाईवे की चपेट में आने से बाल-बाल बचे कर सवार
न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है तो लेबर कमिश्नर से करें शिकायत
इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को पत्र लिखा है. मांग की है कि जल्द से जल्द कंपनियों एवं औद्योगिक घरानों के प्रतिनियों एवं मजदूर संगठनों की बैठक बुलाकर इसे लागू करवाएं. उन्होंने कहा कि अगर हमारे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है तो ऐसे में मजदूर अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं. ज्ञात हो कि झारखंड सरकार ने अकुशल श्रमिक को 468, रुपया, अर्द्धकुशल को 451, कुशल श्रमिक को 647, अति कुशल का दैनिक मजदूरी 746 रुपया निर्धारित किया है. पूर्व सांसद सह कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने पत्रकार धर्मेंद्र कुमार को अपना प्रेस सलाहकार सह मीडिया प्रभारी बनाया है.
Leave a Reply