Search

जमशेदपुर : सैरात बाजार के दुकानदारों को किराए पर आपत्ति हो तो डीसी से कर सकते हैं अपील

Jamshedpur : जमशेदपुर में इन दिनों सैरात बाजार की दुकानों के रेंट को लेकर मामला गरम है. दुकानदारों का कहना है कि उनके दुकान के रेंट काफी अधिक बढ़ा दिए गए हैं. इस संबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि दुकानदार डीसी ऑफिस में डीसी के यहां अपील दायर कर सकते हैं. अप्रैल में डीसी देखेंगे कि दुकान का रेंट कितना है. इसके बाद उस पर फैसला किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : शिबू">https://lagatar.in/shibu-soren-became-president-of-jharkhand-colliery-mazdoor-union-fagu-besra-general-secretary/">शिबू

सोरेन बने झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष, फागु बेसरा महासचिव

पहले 24 रुपए रेंट देते थे दुकानदार

साकची, बिष्टुपुर, बारीडीह, सोनारी आदि जगहों पर सैरात बाजार स्थापित है। सैरात बाजार के दुकानदारों से अब तक टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयूआईएसएल) वसूली करती रही है. 2 साल पहले ही सैरात बाजारों को जेएनएसी के अधीन कर दिया गया है। अब सरकार सैरात का रेंट वसूल करेगी. एसडीओ ने सर्वे कराने के बाद रेंट तय कर दिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-one-arrested-with-brown-sugar-from-sitaramdera-six-absconding/">जमशेदपुर

: सीतारामडेरा से ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार, छह फरार

दुकानदार दुकान का 50 हजार रुपए तक वसूल रहे भाड़ा

दुकानदारों का कहना है कि यह रेंट 10 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपए तक तय किया गया है, जो अधिक है. जबकि सच्चाई यह है कि इसी सैरात बाजार में दुकानदार आकार के हिसाब से 50 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक में अपनी दुकानें भाड़े पर दिए हुए हैं. लोगों का कहना है कि जब दुकानदार इतना भाड़ा वसूल कर सकते हैं तो सरकार क्यों नहीं वसूल कर सकती. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp