Search

जमशेदपुर : पांच लाख रंगदारी दो नहीं तो घर जला देंगे

Jamshedpur  (Ashok Kumar) : शहर के साकची थाना क्षेत्र के मोहम्डन लाइन नंबर 2 में रहने वाले मो. इदृश ने मो. मुमताज आलम के खिलाफ रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपये मांगने का आरोप लगाने के साथ-साथ कहा है कि उसने घर में आग लगाने की भी धमकी दी है. मुमताज 30 सितंबर को उसकी बुलेट को भी फूंक चुका है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-schoolgirl-molested-in-bagbera-family-attacked-for-protesting/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा में स्कूली छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर परिजनों पर किया हमला

कशिश कलेक्शन की दुकान चलाते हैं इदृश

इदृश ने बताया कि वे कशिश कलेक्शन की दुकान चलाते हैं. उनकी दुकान साकची झंडा चौक पर है. मुमताज बार-बार दुकान पर पहुंच जाता है और रंगदारी की मांग करता है. रंगदारी नहीं देने पर वह दुकान की महिला स्टॉफ के साथ छेड़खानी भी करता है. घर जाते समय रास्ते में वह परेशान भी करता है. 30 सितंबर की रात के 11.30 बजे मुमताज इदृश के घर पर आया था और रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर उसने बुलेट को फूंक दिया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-family-members-had-gone-to-visit-the-fair-it-was-stolen/">जमशेदपुर

: मेला घुमने गये थे परिवार के लोग, हो गयी चोरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp