Search

जमशेदपुर: आइजी, डीसी व एसएसपी शहर में घुमकर कर रहे निगरानी

Jamshedpur : शहर में रामनवमी जुलूस को लेकर आइजी अखिलेश झा, डीसी विजया जाधव और एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन पूरे शहर में घुम-घुमकर अपनी पैनी नजर रखे हुये हैं. तीनों अधिकारियों को कभी पुलिस कंट्रोल रूम में देखा गया तो कभी क्षेत्र में जुलूस के साथ. हर हाल में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिये ही उनकी ओर से अपील की जा रही है. हालाकि समाचार लिखे जाने तक किसी तरह की अनहोनी घटना होने की सूचना नहीं है. पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. इस दौरान जुलूस में भी शामिल लोग हुड़दंग नहीं कर रहे हैं. उन्हें किसी तरह का मौका ही नहीं दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-seven-processions-reached-sakchi-roundabout-till-7-15-pm/">जमशेदपुर:

साकची गोलचक्कर तक शाम 7.15 बजे तक पहुंचा सात जुलूस

डीसी भी रख रहीं हैं नजर

रामनवमी जुलूस पर डीसी विजया जाधव भी नजर रख रही हैं. वह भी शहर के कोने-कोने में पहुंच रही हैं और जायेजा ले रहीं हैं. पूरे शहर के गतिविधियों पर डीसी नजर रख रही हैं. सभी मजिस्ट्रेट भी बारी-बारी से फोन करके अपने क्षेत्र के गतिविधियों की जानकारी दे रहे हैं. सभी थाना क्षेत्रों में थानेदार भी सतर्क हैं. साथ में डीएसपी भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. मानगो इलाके पर भी खास नजर है, लेकिन कहीं से भी अनहोनी घटना की सूचना नहीं है. सबकुछ शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा है. जुलूस निकलने की रफ्तार काफी धीमी होने के कारण पुलिस-प्रशासन की परेशानी बढ़ गयी है. जो समय सीमा निर्धारित की गयी थी उसपर विसर्जन नहीं हो सकेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-court-sentences-lover-to-life-imprisonment-in-sunila-murmu-murder-case/">जमशेदपुर

: सुनीला मुर्मू हत्याकांड में कोर्ट ने सुनायी प्रेमी को उम्रकैद की सजा
[wpdiscuz-feedback id="r6beney1q8" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp