Search

जमशेदपुर :  रामनवमी पर आइजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

Jamshedpur : रामनवमी को ध्यान में रखते हुए आइजी (ऑपरेशन) अखिलेश कुमार झा ने शनिवार को पुलिस ऑफिस सभागार में एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. बैठक में आइजी ने शांति व्यवस्था कायम करने और विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए. जरूरत के हिसाब से जगह-जगह फोर्स की व्यवस्था करने और इसकी तैयारी पहले से ही कर लेने के लिये कहा गया. रामनवमी को सफल बनाने के लिये पुलिस अधिकारियों से कमेटी के लोगों से भी संपर्क बनाने के लिये कहा गया. किसी तरह की घटना घटने पर पुलिस कैसे उसका समाधान करेगी, उसके बारे में भी बताया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-drone-will-be-monitored-on-ram-navami-flag-march-taken-out-in-police-station-areas/">जमशेदपुर:

 रामनवमी पर ड्रोन से होगी निगरानी, थाना क्षेत्रों में निकाला गया फ्लैग मार्च

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन, एसटीएफ एसपी प्रशांत आनंद, जमशेदपुर रेल जिला के एसपी ऋषभ कुमार झा,  सिटी एसपी, के विजय शंकर, जिले के ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार, प्रशिक्षु आइपीएस प्रवीण पुष्कर के अलावा सभी डीएसपी भी मौजूद थे. बैठक में सभी को उनकी जवाबदेही के बारे में भी बताया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-two-arrested-for-attacking-xlris-guard-in-akdama-with-chappal/">जमशेदपुर:

 कदमा में एक्सएलआरआइ के गार्ड पर चापड़ से हमला करने में दो गिरफ्तार
[wpdiscuz-feedback id="6m7wkqdkow" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp