डीसी के निर्देश पर पोटका के रानीकुदर में नदी किनारे छापामारी, ध्वस्त की गई अवैध शराब भट्ठी
अवैध लोहा टाल पर भी जला बुल्डोजर
कब्जा हटाओ अभियान के दौरान कुछ लोहा टाल को भी हटाने का काम किया गया. इस बीच कुछ लोग पैरवी भी कर रहे थे, लेकिन रेल अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी. इसके लिये विधिवत मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी थी. बुधवार को यह अभियान शांतिपूर्वक तरीके से चलाया गया. रेल अधिकारियों ने बताया कि अब ओवरब्रिज के आस-पास के हिस्से का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-sultans-body-missing-for-six-days-in-jugsalai-recovered-from-an-under-construction-mall-uproar/">जमशेदपुर:जुगसलाई में छह दिनों से लापता सुल्तान का शव निर्माणाधीन मॉल से बरामद, हंगामा [wpse_comments_template]

Leave a Comment