Search

जमशेदपुर: रेलवे ट्रॉफिक कॉलोनी व बागबेड़ा से हटेगा अवैध कब्जा, एडीइएन से मिला मेंस कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन के करीब बसे रेलवे ट्रॉफिक कॉलोनी और बागबेड़ा क्षेत्र में रेलवे की ओर से बनाये गये कॉलोनियों के आस-पास से अवैध कब्जा हटाने को लेकर मेंस कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जोनल महासचिव शशि मिश्रा के नेतृत्व में टाटानगर के एडीइएन (वन) बीपी सिंह से मिला और ज्ञापन सौंपा. इस बीच एडीइएन को बताया गया कि 7 अप्रैल को कॉलोनियों का निरीक्षण किया गया था.  इसपर एडीएन ने कहा कि अभी तक मिनट्स प्राप्त नहीं हुआ है. रेलवे के सीनियर डीपीओ कार्यालय से मिनट्स के आते ही पहल की जाएगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-40-mechanical-railway-employees-of-tatanagar-will-also-get-hra-mens-congress-has-taken-initiative/">जमशेदपुर:

टाटानगर के 40 मैकेनिकल रेल कर्मचारियों को भी मिलेगा एचआरए, मेंस कांग्रेस ने की पहल

रेल अधिकारी आरपीएफ के साथ बैठक में करेंगे मास्टर प्लान तैयार

मिनट्स की रिपोर्ट आते ही रेल अधिकारी इसको लेकर आरपीएफ के साथ बैठक करेंगे और फिर मास्टर प्लान तैयार करके काम शुरू किया जायेगा. ट्रॉफिक कॉलोनी में जहां पर भी अवैध रूप से मकान बनाये गये हैं उसे कब्जा मुक्त किया जायेगा. साथ ही जो लोग भी रेलवे क्वार्टर पर अवैध रूप से कब्जा जमाए हुये हैं उसे खाली कराने का काम किया जायेगा. जो क्वार्टर कंडम हो गया है उसे ध्वस्त करने का भी काम किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में ओपन लाइन के ब्रांच सचिव घनश्याम चौधरी, अध्यक्ष चिन्मय मुखर्जी, अनिल चौधरी, सी अनिल कुमार, बरूण चक्रवर्ती, अरविंद सिंह, पीके सिंह, बीसी झा आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-thieves-had-entered-the-house-posing-as-a-scrap-dealer-broke-the-lock-of-the-locked-house-and-carried-the-goods-on-the-handcart/">जमशेदपुर:

कबाड़ीवाला बनकर घर में घुसे थे चोर, बंद घर का ताला तोड़कर ठेला पर लादकर ले गये सामान
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp