Jamshedpur (Sunil Pandey) : दुर्गा पूजा के साथ-साथ जिला प्रशासन प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों में जुट गया है. विसर्जन के दौरान कड़ी चौकसी रखी जाएगी. ड्रोन कैमरे के अलावे विसर्जन जुलूस की वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी. वहीं शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी से कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी. ताकि किसी तरह की गड़बड़ी होने पर दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके. इसके मद्देनजर बृहस्पतिवार को धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने शहरी क्षेत्र के स्वर्णरेखा व खरकई नदी के विभिन्न विसर्जन घाट में प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घाट पर प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया. जहां-जहां कमियां दिखी उसे दुरूस्त करने का निर्देश दिया. ताकि विसर्जन के दिन आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो. अनुमंडलाधिकारी ने विसर्जन के दिन ड्यूटी में लगाये गए संबंधित सुपर जोनल व जोनल मजिस्ट्रेट से अपनी-अपनी ड्यूटी स्थल का दौरा कर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त कराने के लिए कहा. अनुमंडलाधिकारी ने बीडीओ, सीओ, नगर निकाय के कार्यपालक एवं विशेष पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों व थाना प्रभआरियों को निर्देश दिया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाय. जमशेदपुर में पूजा समितियों ने 13 अक्टूबर को विसर्जन करने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : रतन टाटा को सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी ने दी श्रद्धांजलि
विसर्जन घाट पर मौजूद रहेंगे गोताखोर
अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दिन नदी घाट घाट पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के साथ बैरिकेडिंग की जाएगी. जिससे प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई प्रवेश नहीं कर सके. उस दिन सभी घाटों पर लाइफ जैकेट के साथ गोताखोर मौजूद रहेंगे. उन्होंने मातहत अधिकारियों को डेंजर जोन चिन्हित कर कार्रवाई करने लिए कहा. उन्होने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे गहरे पानी में नहीं जाएं जिससे जनहानि की कोई संभावना बने. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी.
इसे भी पढ़ें : रांची: घटना को अंजाम देने से पहले हिस्ट्रीशीटर मोरहाबादी मैदान से गिरफ्तार
छह घाटों पर विसर्जित होंगी प्रतिमाएं
जिला प्रशासन की ओर से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए स्वर्णरेखा व खरकई नदी में छह घाट तैयार किए गए हैं. जिसमें मानगो गांधी घाट के समीप, भुइयांडीह, सती घाट कदमा, दोमुहानी, बेली बोधनवाला घाट बिष्टुपुर, बड़ौदा घाट बागबेड़ा शामिल हैं. उक्त सभी घाट पर पर आने-जाने के लिए मार्ग का समतलीकरण कर दिया गया है. साथ ही वहां बैरिकेडिंग व लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : कतरास में निगम के पिकअप वाहन की चपेट में आकर बच्ची की मौत
शहर में 43 जगहों पर लगाए गए सीसीटीवी
दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने लिए जिला प्रशासन की ओर से 16 थाना क्षेत्र के 43 प्वाइंट पर सीसीटीवी लगाया गया है. उक्त सीसीटीवी के माध्यम से दुर्गा पूजा घूमने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों पर नजर रखी जाएगी. बृहस्पतिवार को एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने घुम-घुमकर लगाए गए सीसीटीवी का भौतिक सत्यापन किया. इस दौरान छूटे हुए कुछ स्थानों में सीसीटीवी लगाने का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : कतरास में निगम के पिकअप वाहन की चपेट में आकर बच्ची की मौत
Leave a Reply