Search

जमशेदपुर: कल शहरी क्षेत्र में बंद रहेगा टीकाकरण, ग्रामीण क्षेत्र में सात सेंटरों पर मिलेगा टीका

Jamshedpur : जमशेदपुर में टीके की कमी के कारण एक बार फिर शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में टीकाकरण बंद रहेगा. केवल ग्रामीण क्षेत्र में सात सेंटरों पर टीकाकरण होगा. जिसमें पांच में कोविशील्ड तथा दो में कोवैक्सीन का टीका 18 से 44 आयु वर्ग के लाभुकों को मिलेगा. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में टीके की आपूर्ति नहीं होने के कारण ऐसा निर्णय लिया गया. ग्रामीण क्षेत्र में जिन सात सेंटरों पर टीकाकरण होगा. उनमें चाकुलिया, धालभूमगढ़, डूमरिया तथा घाटशिला प्रखंड में स्थित केन्द्र शामिल हैं. इन केंद्रों पर वॉक इन मोड पर ही टीका लेना संभव होगा. गुरुवार को जिले में 11993 लोगों को टीका का पहला डोज दिया गया. जबकि 3194 लोगों ने दूसरा डोज लगवाया.

धालभूमगढ़ का एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया

दूसरी ओर, आज पूरे जिले में कोविड जांच केन्द्र ए‌वं अस्पतालों से कूल 6466 सैंपल कॉलेक्ट किए गए. जिसमें 6493 की जांच की गई. जिसमें धालभूमगढ एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया.जिसे स्थानीय कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp