Search

जमशेदपुर : दीपावली, छठ एवं कार्तिक पूर्णिमा में अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहण का अर्पण ने लिया संकल्प

Jamshedpur (Sunil Pandey) :  शहर की सामाजिक संस्था अर्पण की एक बैठक साकची में हुई. जिसमें संस्था ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली, छठ महापर्व एवं कार्तिक पूर्णिमा जैसे त्योहारों में किये जाने वाले सेवा कार्यों को सफल बनाने का निर्णय लिया. साथ ही सदस्यों ने अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहण का संकल्प दोहराया. दीपावली में पिछले वर्ष की भांति बोड़ाम प्रखंड के ब्रजपुर गांव के अलावा शहर के सीतारामडेरा, बारीडीह, बिरसानगर, बर्मामाइंस सहित अन्य क्षेत्रों के जरुरतमंद परिवारो में दीवाली एवं काली पूजा हेतु पूजन सामग्री, बच्चों के बीच नए कपड़े,  गर्म कपड़े, पटाखे, मिठाई एवं अनेक प्रकार के उपहार बांटे जाएंगे. छठ महापर्व के अवसर पर शहर के दर्जन भर घाटों पर छठ व्रत धारियों एवं श्रद्धालुओं के बीच विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करने का निर्णय संस्था के सदस्यों ने लिया. इसी तरह कार्तिक पूर्णिमा के दौरान स्वर्णरेखा नदी के घाट पर श्रद्धालुओं के बीच अन्न दान करने पर सहमति बनी. इस बैठक का संचालन जूगुन पांडे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन धीरज चौधरी ने किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dhanteras-blast-of-mayumn-surabhi-branch-lucky-draw-on-21st/">जमशेदपुर

: मायुमं सुरभि शाखा का धनतेरस धमाका लकी ड्रा 21 को

बैठक में ये लोग थे मौजूद

इस बैठक में अखिलेश पांडेय, उपेन्द्र कुमार, महेश मिश्रा, विभास मजूमदार, प्रिंस सिंह, बलबीर मंडल, विक्रम ठाकुर, दीपू कुमार, घनश्याम भिरभरिया, दीपक सिंह, मनीष सिंह, संतोष यादव, बिट्टू मिश्रा, सुमन कुमार, सूरज बाग, गणेश दुबे, आशुतोष बनर्जी, शेखर मुखी, जीवन सिंहदेव, ललन पांडे, विकास गुप्ता, मनोज मुखी,त्रिनाथ मुखी, बिट्टू मुखी, राजू कुमार, मोहन दास, कार्तिक जुमानी, सूरज चौबे, सागर चौबे, सरबजीत सिंह टॉबी, सौरव चटर्जी, विशाल सिंह, मनू ढोके, विशाल सिंह, मनोज हलदर, शुरू पात्रों, कंचन बाग,सूरज पाल, राज पासवान, विवेक मिश्रा, राम, दर्शन सिंह, लकी जयसवाल, रामा राव, राहुल पाल, परम, प्रणय दास, प्रवीण कुमार एवं अन्य सदस्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-on-spot-disposal-of-2332-applications-on-the-first-day-in-the-program-aapki-yojana-aapki-sarkar-aapke-dwar/">जमशेदपुर

: ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में पहले दिन 2332 आवेदनों का हुआ ऑन स्पॉट निपटारा
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp