Jamshedpur : गोलमुरी की रहने वाली एक महिला ने घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. घटना में आरोपी रिश्तेदार पर ही लगाया गया है. छेड़खानी करने का विरोध करने पर महिला ने मारपीट करने और घर में घुसकर तोड़-फोड़ करने का भी आरोप लगाते हुये गोलमुरी थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : गोलमुरी में डरा-धमकाकर देवर ने किया दुष्कर्म
इन्हें बनाया गया है आरोपी
पूरे मामले में उत्तर प्रदेश के तहसील रानीगंज पावरपुर के रहने वाले मो. मसुद मो. सउद और फातीमा बेगम को आरोपी बनाया गया है. दोनों आरोपी पड़ोस में ही आये हुए थे. इस बीच शनिवार को सभी आरोपी दिन के 2.30 बजे महिला के घर में घुस गये और छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर मारपीट की. घर के सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कई सामान भी उठाकर ले गये. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष के लोग रिश्ते में ही हैं. घटना में कितनी सच्चाई है इसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : पटमदा : बोड़ाम में छह परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड परीक्षा आज से