Search

जमशेदपुर : जुगसलाई में नप ने एकल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बाजार में की छापामारी

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : जुगसलाई नगर परिषद (नप) के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव के निर्देशानुसार नगर परिषद क्षेत्र अंर्तगत पोलीस्टाइरीन एवं विस्तारित पोलीस्टाइरीन वस्तुएं सहित एकल प्रयोग प्लास्टिक की रोकथाम के लिए छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कई दुकानों में एकल उपयोग प्लास्टिक के सामान मिले हैं. इन दुकानदारों से 2500 रुपए जुर्माना वसूला गया है. उन्हें दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गई है. इसे भी पढ़ें : अरुण">https://lagatar.in/arun-singh-will-take-over-the-additional-charge-of-chief-secretary-notification-issued/">अरुण

सिंह संभालेंगे मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार, अधिसूचना जारी

इन इलाकों में चला अभियान

गुरुद्वारा स्टेशन रोड से बाटा चौक होते हुए जुगसलाई रेलवे फाटक तक अभियान चलाया गया. इस क्रम में आरबी प्लास्टिक, नारायण भंडार एवं टॉफिक बेकरी आदि दुकानों से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक व विस्तारित पोलीस्टाइरीन वस्तुएं जब्त की गईं. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-mahindra-nexgen-launches-scorpio-n-suv-has-strong-features/">रांची:

महिंद्रा नेक्सजेन में स्कार्पियो N SUV लॉन्च, दमदार है फीचर

कई दुकानों में बेची जा रही वैकल्पिक वस्तुएं

कई दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्माकोल का सामान की जगह वैकल्पिक वस्तुएं बेची जा रही थीं. लकड़ी से बने कांटे, चम्मच, चाकू, कैंडी स्टिक, पेपर से बने स्ट्रॉ, थाली, प्लेटें, कप, गिलास एवं पत्ते से बने थाली व कटोरी आदि की बिक्री की जा रही है. इस मौके पर सभी दुकानदारों से अपील की गई कि वे सरकार की प्लास्टिक मुक्त मुहिम में अपनी सहभागिता सुनिशिचित करें. नागरिकों से अपील की गई है कि वे सामान की खरीदारी करने आए तो कपड़े या जूट का थैला साथ में लेकर आएं. अभियान में मुख्य रूप से नगर प्रबन्धक राजेंद्र कुमार, लूकेश कुमार सिंह, प्रभारी कर दारोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद, प्रभारी कर वसूलक हितनारायण सिंह, सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह, सहेंद्र सिंह, नवीन कुमार एवम अन्य कर्मी उपास्थित थे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-worship-of-mother-vipadtarini-by-law-thirteen-types-of-material-are-offered/">चांडिल

: विधि-विधान से हुई मां विपदतारिणी की पूजा, तेरह किस्म की सामाग्री का लगाया भोग

इन वस्तुओं पर है पाबंदी

पोलीस्टाइरीन एवं विस्तारित पोलीस्टाइरीन वस्तुए सहित निम्नलिखित एकल प्रयोग प्लास्टिक वस्तुओं की विनिर्माण, आयात,भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग को निषेध किया गया है- 1 . प्लास्टिक स्टिक युक्त इयर बड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडिया, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइस क्रीम की डांडिया, पॉलीस्टीरिन( थेर्मोकोल) की सजावटी समाग्री। 2. प्लेटें, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे जैसे कटलरी, मिठाई के डिब्बों के इर्द- गिर्द लपेटने या पैक करने वाली फिल्में, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट, 100 माईक्रॉन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर, स्ट्रिर आदि इसके साथ ही झारखण्ड राज्य में सभी आकार (हैंडल के साथ या बिना) मोटाई और रंग के पॉलीथिन कैरी बैग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp