सिंह संभालेंगे मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार, अधिसूचना जारी
इन इलाकों में चला अभियान
गुरुद्वारा स्टेशन रोड से बाटा चौक होते हुए जुगसलाई रेलवे फाटक तक अभियान चलाया गया. इस क्रम में आरबी प्लास्टिक, नारायण भंडार एवं टॉफिक बेकरी आदि दुकानों से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक व विस्तारित पोलीस्टाइरीन वस्तुएं जब्त की गईं. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-mahindra-nexgen-launches-scorpio-n-suv-has-strong-features/">रांची:महिंद्रा नेक्सजेन में स्कार्पियो N SUV लॉन्च, दमदार है फीचर
कई दुकानों में बेची जा रही वैकल्पिक वस्तुएं
कई दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्माकोल का सामान की जगह वैकल्पिक वस्तुएं बेची जा रही थीं. लकड़ी से बने कांटे, चम्मच, चाकू, कैंडी स्टिक, पेपर से बने स्ट्रॉ, थाली, प्लेटें, कप, गिलास एवं पत्ते से बने थाली व कटोरी आदि की बिक्री की जा रही है. इस मौके पर सभी दुकानदारों से अपील की गई कि वे सरकार की प्लास्टिक मुक्त मुहिम में अपनी सहभागिता सुनिशिचित करें. नागरिकों से अपील की गई है कि वे सामान की खरीदारी करने आए तो कपड़े या जूट का थैला साथ में लेकर आएं. अभियान में मुख्य रूप से नगर प्रबन्धक राजेंद्र कुमार, लूकेश कुमार सिंह, प्रभारी कर दारोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद, प्रभारी कर वसूलक हितनारायण सिंह, सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह, सहेंद्र सिंह, नवीन कुमार एवम अन्य कर्मी उपास्थित थे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-worship-of-mother-vipadtarini-by-law-thirteen-types-of-material-are-offered/">चांडिल: विधि-विधान से हुई मां विपदतारिणी की पूजा, तेरह किस्म की सामाग्री का लगाया भोग

Leave a Comment