Search

जमशेदपुर : कोवाली हल्दीपोखर में हाइवा अनियंत्रित होकर घर में घुसा, बड़ा हादसा टला

Jamshedpur : जिले के कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर के एक मकान में बुधवार की दोपहर हाइवा अनियंत्रित होकर घुस गया. यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन घटना के समय घर में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. बाद में सूचना पर मौके पर पहुंची कोवाली पुलिस ने बालू लोडेड हाइवा को जब्त कर लिया है. साथ ही पुलिस हाइवा मालिक का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें : बर्मामाइंस">https://lagatar.in/burmaines-sapna-kinnar-murder-case-case-of-hiding-evidence-by-killing-husband-dheeraj-nayak/">बर्मामाइंस

सपना किन्नर हत्याकांड : पति धीरज नायक पर हत्या कर साक्ष्य छिपाने का केस

ओड़िशा से आ रहा था हाइवा

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बालू लोडेड हाइवा ओड़िशा की तरफ से आ रहा था. रास्ता साफ होने के कारण हाइवा चालक तीव्र गति से चला रहा था. इस बीच ही हाइवा अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे के एक मकान में घुस गया. घटना के बाद चालक वाहन से कूद गया और मौके से फरार होने में सफल रहा. बाद में पुलिस पहुंची और चालक के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-chandils-savita-commits-suicide-maternal-uncle-accused-of-killing-her-by-poisoning-in-sherbet/">जमशेदपुर

: चांडिल की सविता ने की आत्महत्या, मायका पक्ष ने लगाया शर्बत में जहर देकर मारने का आरोप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp