Search

जमशेदपुर: दहेज के लिये ससुरालवालों ने डेढ़ साल में बहू को घर से निकाला

Jamshedpur : आजादनगर थाना क्षेत्र में डेढ़ साल पहले ब्याही गयी शगुफ्ता यासमीन को उससे ससुराल के लोगों ने दहेज के लिये मारपीट कर घर से निकाल दिया है. इसके बाद से शगुप्ता अपनी मां के घर पर आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरूलिया रोड में रह रही है. जबकि उसका ससुराल चांडिल के कपाली रोड नंबर 15 में है. मामला दर्ज होते ही आजादनगर पुलिस ने इसकी जांच शुरू की है. साथ ही पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने का भी आश्वासन परिवार के लोगों को दिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-demonstration-at-mango-police-station-with-dead-body-after-the-death-of-islam-of-ulidih/">जमशेदपुर

: उलीडीह के इस्लाम की मौत के बाद शव के साथ मानगो थाना पर प्रदर्शन

जनवरी 2021 को हुई थी शगुफ्ता यासमीन की शादी

शगुफ्ता यासमीन ने बताया कि उसकी शादी पांच जनवरी 2021 को मो. निसार के साथ हुई थी. शादी के एक माह बाद तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा. इसके बाद पति और उसकी बहन ने दहेज के लिये मारपीट करना शुरू कर दिया. इस बीच शारीरिक और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जाने लगा. मारपीट करना आम बात हो गया.

खाना देना भी बंद किया

शगुफ्ता पर प्रताड़ना इतना बढ़ गया है कि ससुरालवालों ने उसे खाना देना भी बंद कर दिया. बार-बार कहा जाने लगा कि मायकेवालों से रुपये मांगकर लाओ नहीं तो घर में रहने नहीं देंगे. 2 अगस्त को शगुप्ता को ससुरालवालों ने मारपीट कर और धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया.

दहेज में दिया था 2.25 लाख रुपये

शगुफ्ता का कहना है कि शादी के समय परिवार के लोगों ने नकद एक लाख रुपये और 1.25 लाख रुपये मूल्य का सामान ससुरालवालों को दहेज में दिया था. दहेज मांगने और मारपीट करने का आरोप शगुफ्ता ने अपने पति मो. निसार के अलावा उसकी बहन तबस्सुम बेगम पर भी लगाया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-manish-was-released-on-bail-five-days-before-tinkus-murder/">जमशेदपुर:

टिंकू की हत्या के पांच दिन पहले ही जमानत पर छूटा था मनीष
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp