Jamshedpur (Sunil Pandey) : परसुडीह थानान्तर्गत हलुदबनी नामोटोला की रहने वाली मेंजो हेंब्रम के की पुस्तैनी जमीन पर स्थानीय दबंगों ने कब्जा जमा लिया है. यहां तक की जमीन के इर्द-गिर्द आने पर महिला एवं उसके परिवार के सदस्यों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. डर के कारण मेंजो हेंब्रम के परिवार का कोई भी सदस्य वहां नहीं जा रहा है. वहीं इस मामले में परसूडीह थाना के द्वारा भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने से परिवार के लोग सहमे हुए हैं. अंततः इसकी शिकायत जमशेदपुर अंचलाधिकारी से की गई. मेंजो हेम्ब्रम ने बताया कि उसके दादा ससुर के नाम पर उक्त जमीन है. जिसका नियमित लगान वे लोग जमा कर रहे हैं. 18 जून को देबु गोप, शिबू गोप, छोटका गोप, तनु गोप, उसकी पत्नी बसंती गोप एवं सुनीता गोप उसकी जमीन पर आए तथा जबरन घेराबंदी के लिए खुदाई करने लगे. उन सभी के साथ अपराधी चरित्र के भीम गगराई एवं धीरेने पात्र भोंदो बेहरा उर्फ जितेन, शंकर भूमिज भी थे. जिसके कारण वह तथा उसके परिवार के सदस्य डर गए. मेंजो हेब्रम ने बताया कि घटना के दिन सभी के द्वारा उसे भद्दी-भादी एवं जाति सूचक गाली दी गई. इस घटना के बाद थाना में शिकायत की गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-play-school-teacher-accused-of-beating-three-year-old-child/">जमशेदपुर
: प्ले स्कूल की शिक्षिका पर लगा तीन साल के बच्चे की पिटाई का आरोप धारा 144 लगाने की मांग
मेंजो हेंब्रम ने बताया कि उसके पुस्तैनी जमीन को दूसरे लोग कब्जा कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें संरक्षण नहीं मिल रहा है. आदिवासी होने के नाते उन्होंने बिरसानगर स्थित एससी-एसटी थाने में भी शिकायत की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने अंचलाधिकारी से इस मामले में जमीन पर धारा 144 लगाने की मांग की. जिससे जबरन कब्जा करने वालों को रोका जा सके. उसने बताया की जमीन का सारा कागजात उसके पास है. जहां जरूरत होगी वह उपलब्ध कराएगी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tempo-driver-absconding-with-dhoti-sari-of-sona-sobran-scheme-caught-in-telco-sold-cloth-in-gamharia/">जमशेदपुर
: सोना-सोबरन योजना का धोती-साड़ी लेकर फरार टेम्पो चालक टेल्को में धराया, गम्हरिया में बेचा कपड़ा [wpse_comments_template]
Leave a Comment