Search

जमशेदपुर: राजस्व उगाही में निकाय, बिजली, परिवहन, कृषि, निबंधन एवं उत्पाद को छोड़ बाकी विभाग पिछड़े

Jamshedpur :  पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव ने शुक्रवार को जिले के आंतरिक एवं बाह्य श्रोतों से प्राप्त होने वाले राजस्व की गहन समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने एक-एक विभाग को सरकार की ओर से मिले लक्ष्य एवं प्राप्त उपलब्धि की जानकारी प्राप्त की. समीक्षा के दौरान तीनों स्‍थानीय निकाय, बिजली विभाग, परिवहन विभाग, कृषि विभाग, निबंधन विभाग, उत्पाद विभाग का प्रदर्शन संतोषनजक पाया गया. कुछ विभागों ने लक्ष्य से अधिक की वसूली की है. जिसके लिये उपायुक्त उक्त विभागों के अधिकारियों की तारीफ की. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/the-budget-session-of-the-jharkhand-legislative-assembly-ended-the-cm-attacked-the-opposition-fiercely-said-the-house-ran-for-80-hours-instead-of-68/">झारखंड

विधानसभा के बजट सत्र का समापन, सीएम ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला, कहा- 68 की जगह 80 घंटे चला सदन

वाणिज्यकर विभाग के लक्ष्य से पिछड़ने पर कारण पूछा

उपायुक्‍त ने वाणिज्यकर विभाग (जमशेदपुर, सिंहभूम एवं आदित्यपुर अंचल) के लक्ष्य से पिछड़ने पर कारण पूछा. विभाग के अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन एवं अन्य कारण बताए. उपायुक्त विजया जाधव ने विभाग के अधिकारियों को डिफाल्टरों की सूची सार्वजनिक करने का निर्देश दिया. साथ ही कड़ाई से राजस्व वसूली के लिये कहा. जिससे प्राप्त लक्ष्य हासिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें एवं आंतरिक संसाधन से राजस्व को बढ़ाएं.

राजस्‍व वसूली में पीछे रहने वाले विभागों को भरपाई का निर्देश

समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने लक्ष्य से पिछड़ने वाले विभागों को इस माह बचे 5 दिनों में भरपाई का निर्देश दिया. राजस्व वसूली में पिछडऩे वाले विभागों में कृषि उत्पादन बाजार समिति, माप-तौल विभाग, खनन विभाग, नेशनल सेविंग्स स्कीम, मत्‍स्‍य विभाग आदि शामिल हैं. बैठक में उपायुक्त द्वारा निलाम पत्र वाद की विस्तृत समीक्षा की गई. इस दौरान उन्होंने निलाम पत्र पदाधिकारी को नियमित रूप से निलाम पत्रवाद से संबंधित सुनवाई करते हुए लंबित केस के निष्पादन का निर्देश दिया.

निकायों में मानगो नगर निगम अव्वल

मौजूदा वित्तीय वर्ष के राजस्व संग्रहण में मानगो नगर निगम द्वारा 101%, जुगसलाई नगर परिषद 97%, जेएनएसी 95%तथा चाकुलिया नगर निकाय 100%, सेल्स टैक्स अर्बन सर्कल 108%, विद्युत प्रमंडल (जमशेदपुर 104%, घाटशिला 95%, मानगो 207%), कृषि विभाग 141% द्वारा राजस्व संग्रहण में अच्छी उपलब्धि दर्ज की गई है. वहीं परिवहन विभाग 98 %, निबंधन 77%, उत्पाद विभाग 87% का भी बेहतर प्रदर्शन रहा.

बैठक इन विभागों के अधिकारी थे मौजूद

बैठक में निलाम पत्र पदाधिकारी बी महेश्वरी, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, डीसीएलआर रवीन्द्र, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव, सहायक आयुक्त उत्पाद एके मिश्रा,  विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सेल्स टैक्स विभाग के पदाधिकारी तथा अन्य सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जातिगत">https://lagatar.in/the-government-has-no-objection-in-passing-the-proposal-of-caste-census-and-sending-it-to-the-center/">जातिगत

जनगणना का प्रस्ताव विधानसभा से पारित कर केंद्र को भेजने में सरकार को आपत्ति नहीं
[wpdiscuz-feedback id="mgv4zobs6d" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp