Search

जमशेदपुर : सरजामदा निधिर टोला में जर्जर सड़क एवं नाली की समस्या से विधायक को कराया अवगत

Jamshedpur (Sunil Pandey) :  जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी ने शनिवार को सरजामदा निधिर टोला का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली. ग्रामीणों ने विधायक को जर्जर सड़क और नाली आदि समस्या से अवगत कराया. समस्या जानने के बाद विधायक ने स्थल का निरीक्षण कर उसे देखा. विधायक मंगल कालिंदी ने स्थानीय जनता को आश्वस्त किया कि वे जल्द सड़क और नाली की समस्या दूर की जाएगी. इससे पहले स्थानीय लोगों ने विधायक का स्वागत किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-excise-department-raided-in-lupungdih-and-chhotabanki/">जमशेदपुर

: लुपुंगडीह व छोटाबांकी में उत्पाद विभाग का छापा

मौके पर ये लोग थे मौजूद

जितेंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि मिथुन चक्रवर्ती, राकेश चक्रवर्ती, कार्तिक मछुआ, पुन्नू कर्मकार, विमल पाल, ब्रजेश गुप्ता, प्रेम तिवारी, ज्ञानराज, नितिन हसदा, मिंटू गोराई, सुभाष मन्ना, रिका, मंटू कुमार, तापस गोराई, अभिमन्यु महापात्र, रंजीत विश्राम, संजय कामत, सुमित कामत, अभी प्रमाणिक, शत्रुघ्न गोराई एवं ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-posters-related-to-the-blood-donation-appeal-of-mla-saryu-rai-were-torn-by-anti-social-elements/">जमशेदपुर

: विधायक सरयू राय के रक्तदान अपील से जुड़े पोस्टर असामाजिक तत्वों ने फाड़े
  [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp