सड़क हादसे में घायल युवक ने टीएमएच में दम तोड़ा
चेकिंग अभियान से बचने का किया था प्रयास
चेकिंग अभियान में टेंपो चालक को पकड़े जाने की आशंका हुई होगी और वह टेंपो को रफ्तार में भगाने लगा था. इस बीच ही वह रेलवे फाटक के पहले ही बस से टकरा गयी. घटना में टेंपो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. बाद में टेंपो को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क के किनारे किया गया. वहीं अवैध शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-father-attempted-self-immolation-after-dispute-with-son-condition-critical/">जमशेदपुर:बेटे से विवाद के बाद पिता ने किया आत्मदाह का प्रयास, हालत गंभीर [wpse_comments_template]

Leave a Comment