Search

जमशेदपुर: भाजयुमो नेता सूरज की हत्या के मामले में 80 दिन बाद भी चार्जशीट दाखिल नहीं, परिजन 5 मार्च को बागबेड़ा थाना पर देंगे धरना

Jamsheddpur : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के दिवंगत जिला महामंत्री स्‍व. सूरज कुमार की हत्या के 80 दिन बीतने बाद भी बागबेड़ा पुलिस द्वारा कोर्ट में चार्जशीट नहीं दाखिल करने के खिलाफ 5 मार्च को बागबेड़ा थाना के समीप एक दिवसीय धरना देने का निर्णय मृतक सूरज कुमार के परिजनों ने लिया है. आशय की जानकारी मृतक के पिता विजय कुमार ने जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक, अनुमंडल अधिकारी को देते हुए उनसे अनुमति प्रदान करने की मांग की है.

पुलिस ने अबतक नहीं लिए हैं मुख्‍य गवाहों के बयान: विजय कुमार

[caption id="attachment_255203" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/26fjsr7-1-300x231.jpg"

alt="" width="300" height="231" /> विजय कुमार.[/caption] इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर विजय कुमार ने कहा कि हरहरगुट्टू देवता भवन निवासी उनके पुत्र सूरज कुमार पर 7 दिसंबर 2021 को जानलेवा हमला किया गया था. टीएमएच में इलाज के दौरान उनकी मौत 9 दिसंबर को हो गई थी.  इस संदर्भ में बागबेड़ा थाना में अपराधियों के खिलाफ कांड संख्‍या 154/2021 दर्ज है.  80 दिन बीत जाने के बावजूद भी मुख्य गवाहों के बयान पुलिस द्वारा नहीं लिए गए हैं. जिसके कारण न्यायालय में चार्जशीट दाखिल नहीं हुआ है. जिससे न्याय की मिलने की संभावना कम ही लग रही है.  विजय कुमार ने कहा कि बागबेड़ा पुलिस की ढुलमुल रवैये के खिलाफ 5 मार्च को एक दिवसीय धरना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19  के गाइडलाइन का पालन करते हुए धरना का कार्यक्रम बागबेड़ा थाना के समीप होगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp