Search

जमशेदपुर : वीमेंस यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता और संचार विभाग की फिल्म प्रदर्शनी में छात्राओं ने दिया प्रतिभा का परिचय

Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता के दिशा-निर्देश पर यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की तृतीय वर्ष की छात्राओं ने अपनी फिल्में प्रदर्शित की, जिनमें गरीबी, आसरा (वृद्धाश्रम), स्नातक पास छात्र और कैंसर जागरूकता शामिल थी. अरका जैन विश्वविद्यालय के फैकल्टी राहुल अमीन को छात्राओं को अंक और सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया गया था. इसे भी पढ़ें : कुसुम">https://lagatar.in/36000-schemes-worth-36-crores-approved-in-jharkhand-under-kusum-scheme-work-done-on-12844/">कुसुम

योजना से झारखंड में 36 करोड़ की 36000 योजनाएं स्वीकृत, 12844 पर हुआ काम
पत्रकारिता और संचार विभाग की फैकल्टी शालिनी प्रसाद ने सर्वप्रथम अरका जैन विश्वविद्यालय के फैकल्टी राहुल अमीन को आमंत्रित किया, जिन्होंने छात्रों को उनके प्रोजेक्ट पर अहम जानकारियां प्रदान की और फिल्म निर्माण में भी आवश्यकतानुसार सहायता की. सफलतापूर्वक आयोजित इस इवेंट ने छात्राओं की प्रतिभा और योग्यता को प्रमाणित किया और उन्हें समाज की मुद्दतों और जीवन के अधिकार्यों को प्रोजेक्ट करने में सक्रिय भागीदार बनने का अवसर प्रदान किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp