Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : पूर्वी सिंहभूम जिला परिवहन विभाग ने वितीय वर्ष 2022-23 में 234 करोड़ 95 लाख एक हजार 316 रुपये राजस्व संग्रह कर रिकार्ड बनाया है. जो वित्तीय वर्ष 2021-22 से लगभग 30 करोड़ रुपये अधिक है. विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में 205 करोड़ छह लाख 53 हजार 856 रुपये राजस्व संग्रह किया गया था. जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 के कोरोना काल में भी विभाग ने कुल 144 करोड़ 7 लाख 19 हजार 607 रुपये राजस्व संग्रह किया था. अगर पूर्वी सिंहभूम में नये गाड़ियों की निबंधन की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 56 हजार नये गाड़ियों का निबंधन हुआ. इसमें कुल 6101 व्यवसायिक गाड़ियों का निबंधन कराया गया. इसमें 1062 ट्रक, 118 बस, 358 टैक्सी, 2052 तीन पहिया, 377 ट्रैक्टर, 2134 अन्य शामिल है.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : दो करोड़ 73 लाख की लागत से बनेगा चांडिल थाना का नया भवन
41,002 दो पहिया वाहनों का हुआ निबंधन
गैर व्यवसायिक वाहनों की बात करे तो कुल 49,901 गाड़ियों का निबंधन हुआ. जिसमें सबसे अधिक 41,002 दो पहिया वाहन का निबंधन हुआ. जबकि 8899 कार का निबंधन हुआ. वहीं वितीय वर्ष 2022-23 पूर्वी सिंहभूम जिला परिवहन कार्यालय से कुल 68 हजार 171 ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किये गये. इसमें 32 हजार 350 निजी ड्राइविंग लाइसेंस बने. 27 हजार 377 पुरुष और 4 हजार 973 महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किया गया. 1496 कर्मशियल ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किया गया. कुल 34 हजार 325 लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किया गया. इसमें 29 हजार 540 पुरुष और 4785 महिला को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी : सड़क पर उड़ती धूल के गुबार से बड़ाजामदा के लोग परेशान
[wpse_comments_template]