Search

जमशेदपुर: गुरु दरबार में वैसाखी पर संगत हुई नतमस्तक

Jamshedpur: शहर के गुरुद्वारों में गुरुवार को 323वें खालसा प्रगट दिहाड़ा व वैसाखी की धूम रही. सुबह से ही देर शाम तक गुरुद्वारों में संगत नतमस्तक हुई और दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब द्वारा स्थापित खालसा पंथ की महिमा व गुणगान से कथा द्वारा प्रभावित हुई. सबसे पहले शहर के सभी गुरुद्वारों में मंगलवार से चल रहे श्री अखंड साहिब के पाठ का भोग पड़ा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-dastar-film-producer-charanjit-singh-aman-honored/">जमशेदपुर:

दस्तार फिल्म के निर्माता चरणजीत सिंह अमन को किया सम्मानित

गुरवाणी कीर्तन कर संगत को निहाल किया

स्‍थानीय व पंजाब के कीर्तनी और कथावाचकों ने गुरवाणी के उपदेशों द्वारा संगत को निहाल करते हुए गुरु के सिंह सजने के लिये प्रेरित किया. सोनारी गुरुद्वारा में भाई साहिब भाई लाल सिंह फक्कड़ पटियाला वाले ने संगत के दर्शन किए और गुरवाणी कीर्तन कर संगत को निहाल किया.

कई जगहों पर छबील भी लगाई गई

मानगो गुरुद्वारा में विशेष आयोजन हुआ. गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में जमशेदपुर की उभरती सुरों की मल्लिका श्रद्धा दास ने गुरवाणी कीर्तन कर संगत को निहाल किया. इसी प्रकार सभी गुरुद्वारों में विशेष अरदास उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया. कई जगहों पर छबील भी लगाई गई. इसे भी पढ़ें: मनोहरपुर:">https://lagatar.in/manoharpur-villagers-security-forces-and-forest-department-were-preparing-to-set-up-illegal-villages-by-cutting-the-forest/">मनोहरपुर:

जंगल काट कर अवैध गांव बसाने की तैयारी कर रहे थे ग्रामीण, सुरक्षा बलों व वन विभाग ने खदेड़ा  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp