जमशेदपुर: डीएलसी के यहां सुनवाई में राइटर बिजनेस ने मजदूरों को दिया 6 मई को सेटलमेंट का भरोसा
Jamshedpur: राइटर बिजनेस इंफॉर्मेशन सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (डब्ल्यू 120) के मामले में सोमवार को डीएलसी राजेश प्रसाद के यहां सुनवाई हुई. सुनवाई में कंपनी के प्रतिनिधि ने अगली सुनवाई में मजदूरों का सारा बकाया भुगतान का आश्वासन दिया. जिसके बाद डीएलसी ने आगामी 6 मई को सुनवाई की तिथि निर्धारित की. बीते मार्च माह में हुई सुनवाई के दौरान डीएलसी ने कंपनी के प्रतिनिधियों को मस्टर रोल और स्कील (योग्यता) के आधार पर कार्यरत कर्मियों को बोनस, छुट्टी, नोटिस पे सहित बकाया राशि का भुगतान करने का आदेश दिया था. लेकिन आज की सुनवाई में कंपनी की ओर से समय की मांग की गई. जिसे देखते हुए एक सप्ताह का समय उसे प्रदान किया गया.

Leave a Comment