Search

जमशेदपुर: डीएलसी के यहां सुनवाई में राइटर बिजनेस ने मजदूरों को दिया 6 मई को सेटलमेंट का भरोसा

Jamshedpur:  राइटर बिजनेस इंफॉर्मेशन सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (डब्ल्यू 120) के मामले में सोमवार को डीएलसी राजेश प्रसाद के यहां सुनवाई हुई. सुनवाई में कंपनी के प्रतिनिधि ने अगली सुनवाई में मजदूरों का सारा बकाया भुगतान का आश्वासन दिया. जिसके बाद डीएलसी ने आगामी 6 मई को सुनवाई की तिथि निर्धारित की. बीते मार्च माह में हुई सुनवाई के दौरान डीएलसी ने कंपनी के प्रतिनिधियों को मस्टर रोल और स्कील (योग्यता) के आधार पर कार्यरत कर्मियों को बोनस, छुट्टी, नोटिस पे सहित बकाया राशि का भुगतान करने का आदेश दिया था. लेकिन आज की सुनवाई में कंपनी की ओर से समय की मांग की गई. जिसे देखते हुए एक सप्ताह का समय उसे प्रदान किया गया.

टाटा स्टील एवं टीएमएच का रिकार्ड सेक्शन संभालती है कंपनी

सुनवाई में शामिल झारखंड मजदूर यूनियन के सचिव राजेश सामंत ने बताया कि राइटर बिजनेस इनफॉर्मेशन सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का टाटा मेन हॉस्पिटल और टाटा स्टील (केजीएसएसएल) के रिकॉर्ड सेक्शन में काम चलता है. उक्त कंपनी के अधीन कार्यरत मजदूरों में 15 को बिना सूचना दिये काम से बैठा दिया. साथ ही उक्त कर्मियों को वर्ष 2019-20 और 2020-21 का बोनस, छुट्टी, नोटिस पे आदि का भुगतान नहीं किया गया. इतना ही नहीं कंपनी ने वर्ष 2019-20 में पीएफ व ईएसआइसी में भी आधी राशि ही जमा करायी. पूरे सबूत के साथ मजदूरों ने अपना पक्ष रखा. जिसके बाद डीएलसी ने कंपनी के प्रतिनिधियों को कर्मियों का बकाया भुगतान का निर्देश दिया.

सुनवाई के दौरान ये लोग थे मौजूद

झारखंड मजदूर यूनियन केंद्रीय महासचिव कमल यादव, केंद्रीय सचिव राजेश सामंत, झारखंड आंदोलनकारी जेना जामुदा,विजय पूर्ती, छोटे सरदार,शशि भूषण बास्के, लॉबिन सरदार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp