की न्यूज डायरी।।17 मार्च।।होलिका दहन पर भद्रा साया।।HEC कर्मियों की होली फिकी।।करोलिना बिलावस्का बनीं मिस वर्ल्ड।।ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म का ट्रेलर आउट।।बिहार की खबरों के अलावा कई वीडियो।।
नीतीश कुमार पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा, आने वाले दिनों में झारखंड में परचम लहराएगी पार्टी: विश्राम प्रसाद
इस दौरान ढोलकिया परमेश्वरी ठाकुर, सिकंदर कामत एवं रामचंद्र का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा. मौके पर मौजूद जदयू जिला अध्यक्ष विश्राम प्रसाद ने कहा कि जदयू का निरंतर विस्तार हो रहा है. नीतीश कुमार के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है. जिसका नतीजा है कि पार्टी को मणिपुर में 06 सीटें मिली. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले विस चुनाव में झारखंड में पार्टी परचम लहराएगी.कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में जदयू जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जिला महासचिव जितेन्द्र कुमार, जिला सचिव नारायण सिंह यादव, सुदर्शन यादव, रवीन्द्र सिंह, पंकज कुमार, चंदन कुमार सिंह, मनोज कुमार, शंकर ठेकेदार, शारदानंद सिंह, बृजेश कुमार सिंह, प्रियांशु चौधरी, मनु भगत आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-high-alert-on-holi-and-shab-e-barat-raf-will-land-in-sensitive-area-flag-march-was-done-message-of-brotherhood/">जमशेदपुर: होली व शब-ए-बारात पर हाई अलर्ट, संवेदनशील इलाके में उतरेगा रैफ, फ्लैग मार्च कर दिया गया भाईचारे का संदेश [wpse_comments_template]

Leave a Comment