Jamshedpur : जेएसए फुटबॉल सब-समिति की बैठक शुक्रवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुई. बैठक की अध्यक्षता फुटबॉल उप समिति के अध्यक्ष मुकुल विनायक चौधरी ने की. बैठक की शुरुआत में स्व. एस जुबैर आलम को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड की स्थिति को देखते हुए जेएसए क्वालीफाइंग राउंड 25 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-indefinite-strike-of-phed-personnel-continues-for-the-third-day-water-supply-will-stop-if-demand-is-not-met/">आदित्यपुर
: पीएचईडी कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी, मांग पूरी नहीं होने पर जलापूर्ति करेंगे ठप प्रारंभिक प्रक्रिया के साथ शुरू करने के लिए, जिन क्लबों ने नए आवेदन मांगे हैं उन्हें 16 खिलाड़ियों की सूची के साथ 18 अप्रैल से पहले प्रत्येक खिलाड़ी के हाल का पासपोर्ट आकार का फोटो के साथ अपनी प्रविष्टि भेजनी होगी. बैठक में जेएसए के सचिव अविनाश कुमार, सहायक सचिव रोहित कुमार सिंह, विक्टर सौम्या, सागर मुखी, जे बेहरा, फिरोज खान, पिथो सोरेन, रबीन्द्र नाथ मुर्मू, बागुन बेसरा, केएस प्रसाद, अमीरसन सुंडी और हसन इमाम मल्लिक आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : जेएसए की बैठक में नए क्लबों से आवेदन व 16 खिलाड़ियों की सूची मांगी गई

Leave a Comment