Search

जमशेदपुर: बिहार के नाम पर बंगाल का मालदह बेच रहे हैं दुकानदार

Ashok kumar

Jamshedpur : बिहार का मालदह के नाम पर शहर के दुकानदार इन दिनों आम बेच रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि अभी तक बिहार का मालदह शहर में नहीं पहुंचा है. अभी तो बंगाल का मालदह ही दुकानदार बेच रहे हैं. बिहार के भागलपुर का मालदह आने में अभी एक सप्ताह तक का समय और लगेगा. इसका खुलासा तब हुआ जब जिले के कृषि बाजार उत्पादन समिति के आम व्यापारियों से बातचीत हुई. इसे भी पढ़ें : भोजपुरी">https://lagatar.in/bhojpuri-actor-pawan-singh-can-do-third-marriage-know-who-will-be-brides/">भोजपुरी

एक्टर पवन सिंह कर सकते हैं तीसरी शादी! जानें कौन होगी दुल्हनियां

विभिन्न तरह के आम से पटा है बाजार

शहर में आम का बाजार अलग-अलग तरह के आम से पटा हुआ है. इसमें गुलाबफाश (जुरी), बैगनपिल्ली, हिमसागर, बंबई, लंगड़ा, तोताफली, कुलुंगोवा आम बाजार में बैगनपिल्ली होलसेल में 70 रुपये से 80 रुपये किलो जबकि बाजार में 100 रुपये से 120 रुपये बिक रहा है. इसी तरह गुलाबफाश का होलसेल रेट 100 रुपये से 120 रुपये है जबकि बाजार भाव 150 रुपये किलो है. बंगाल का लंगड़ा होलसेल रेट में 100 रुपये से 120 रुपये है. मार्केट रेट 80 से 90 रुपये है. [caption id="attachment_317798" align="aligncenter" width="374"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/aam-d-300x200.jpg"

alt="" width="374" height="249" /> व्यापारी खुर्शीद आलम परसुडीह मंडी की दुकान पर.[/caption]

हिमसागर मार्केट रेट 80 से 100 रुपये किलो

हिमसागर का होलसेल रेट 50 से 60 रुपये किलो है जबकि आम लोगों के लिये रेट 80 से 100 रुपये लगाया गया है. बिहार का बंबई आम होलसेल में 50 से 60 रुपये है और बाजार में पहुंचते-पहुंचते इसका भाव 80 से 90 रुपये पहुंच गया है. तोताफली होलसेल रेट 40 रुपये किलो है और बाजार का रेट 60 रुपये किलो है. साउथ का कुलुंगोवा आम होलसेल रेट 50 रुपये से 60 रुपये है जबकि बाजार का रेट 70 से 80 रुपये है. [caption id="attachment_317797" align="aligncenter" width="389"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/aam-best-300x200.jpg"

alt="" width="389" height="259" /> जी ललचाता गुलाबफाश आम.[/caption]

ट्रांसपोर्टिंग चार्ज बढ़ने से बढ़े हुये हैं आम के दाम

पिछले 55 सालों से आम का व्यापार करने वाले कीताडीह मस्जिद रोड के व्यापारी खुर्शीद आलम ने बताया कि इस बार ट्रांसपोर्टिंग चार्ज बढ़ जाने के कारण आम का भाव भी बढ़ा हुआ है. जहां पहले 70 हजार रुपये ट्रांसपोर्टिंग चार्ज लगता था, वहीं अब 1.20 लाख रुपये लग रहा है. छोटी गाड़ी से आम मंगाने पर खर्च ज्यादा पड़ता है. अभी तक बंगाल से 25 प्रतिशत, बिहार से 20 प्रतिशत और साउथ से 20 प्रतिशत ही आम मंगाया गया है. इस बार आम के भाव गिरने के आसार नहीं लग रहे हैं. इसे भी पढ़ें : शिवसेना">https://lagatar.in/enforcement-directorate-raids-on-seven-locations-of-shiv-sena-leader-anil-parab-in-pune-and-mumbai/">शिवसेना

नेता और मंत्री अनिल परब के पुणे और मुंबई में सात ठिकानों पर Enforcement Directorate की रेड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp