साइबर बदमाशों ने बिजली काटने के नाम पर फिर उड़ाये 74 हजार
सुबह 10.47 बजे आया था फोन
जियाउल ने बताया कि उन्होंने 19 जुलाई की सुबह 10.47 बजे मोबाइल नंबर (9934872092) से फोन आया था. इस दौरान कहा गया कि एसबीआइ क्रेडिट कार्ड से बोल रहा हूं. आपका कार्ड अपडेट नहीं है. अपडेट करने के लिये एनी डेस्क एप डाउनलोड करना होगा. एनी डेस्क एप डाउन करने के बाद 9 डिजिट का आइडी व अन्य जानकारियां उसे दे दी. इसके बाद पांच बार करके कुल 1.63 लाख रुपये की निकासी हो गयी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-stone-pelting-on-city-managers-car-who-arrived-to-remove-possession-from-kadma-parking/">जमशेदपुर:कदमा पार्किंग से कब्जा हटाने पहुंचे सिटी मैनेजर की गाड़ी पर पथराव [wpse_comments_template]

Leave a Comment