सिंहभूम में माइनिंग का खेल-एक: नए वाले साहब तो पत्थर से भी निकाल रहे “तेल”
डीएलसी के कड़े रूख के बाद झुका कंपनी प्रबंधन
राजीव पांडेय ने बताया कि काफी दिनों से उपरोक्त कंपनी के कर्मचारी फाइनल सेटलमेंट के लिए भाग-दौड़ कर रहे थे, लेकिन कंपनी नहीं सुन रही थी. उनकी अगुवाई में इस मामले की शिकायत डीएलसी से की गई. डीएलसी ने कंपनी प्रबंधन को नोटिस जारी कर पक्ष रखने के लिए कहा. दो दौर की वार्ता में कंपनी के प्रतिनिधि आना-कानी करते रहे. जिसे देखते हुए डीएलसी राजेश प्रसाद ने कड़ा निर्देश जारी किया. उन्होंने हर हाल में कर्मचारियों का बकाया भुगतान करने का निर्देश दिया. साथ ही आज की बैठक में दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया.फाइनल सेटलमेंट की सहमति होने पर सभी कर्मचारियों में खुशी की लहर
कंपनी के प्रतिनिधि ने डीएलसी को आश्वस्त किया कि कल वार्षिक छुट्टी का पैसा, वार्षिक बोनस, ग्रेच्युटी, छटनी मुआवजा, एक्स ग्रेशिया मद की राशि कर्मचारियों के खाते में एनईएफटी के माध्यम से भेज दी जाएगी. इस दौरान संवेदक ने सभी कर्मचारियों को जेएनटीवीटी तथा सर्विस सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया. दूसरी ओर फाइनल सेटलमेंट की सहमति होने पर सभी कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई. बैठक के बाद कर्मचारियों ने मजदूर नेता के नेतृत्व में डीएलसी का अभिनंदन किया. इसे भी पढ़ें: मूडीज">https://lagatar.in/moodys-expressed-apprehension-russia-ukraine-conflict-may-affect-crude-oil-natural-gas-prices-may-rise/">मूडीजने आशंका जाहिर की : रूस-यूक्रेन टकराव का कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस पर असर संभव, बढ़ सकती हैं कीमतें [wpse_comments_template]

Leave a Comment