Search

जमशेदपुर: ईद के मद्देनजर मानगो निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान

Jamshedpur : ईद के मद्देनजर सोमवार को मानगो नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान चलाया. इस क्रम में आजाद नगर, जवाहर नगर, जाकिर नगर, ओल्ड पुरुलिया रोड, चेपा पुल आदि क्षेत्रों में विशेष तौर पर सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान कचरा उठाव के साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. इसे भी पढ़ें: दामोदर">https://lagatar.in/program-will-run-for-8-days-to-make-damodar-and-swarnrekha-river-pollution-free/">दामोदर

और स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए 8 दिन चलेगा कार्यक्रम

स्ट्रीट लाइट को भी दुरुस्त कराया गया

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि ईद जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को देखते हुए निगम सफाई अभियान चला रहा है. इस दौरान ईदगाह मैदान एवं आजाद नगर क्षेत्र, मस्जिद एवं आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई कराई गई तथा  ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया. त्योहार के मद्देनजर स्ट्रीट लाइट को भी दुरुस्त कराया गया है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. मौके पर नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, सफाई पर्यवेक्षक कुमार अंशुमन, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-all-trains-will-start-operating-from-may-3-rail-passengers-will-get-relief/">चक्रधरपुर:

तीन मई से सभी ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन, रेल यात्रियों को मिलेगी राहत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp