Search

जमशेदपुर : बाढ़ को देखते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में बनाए गए राहत शिविर

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने बाढ़ से निपटने के लिए अपने इलाके में 13 राहत शिविर बनाए हैं. इन राहत शिविरों में अधिकारियों की भी तैनाती की गई है. पार्वती घाट इलाके के लिए सरदार माधव सिंह विद्यालय साउथ पार्क को राहत शिविर बनाया गया है. इस राहत शिविर में नगर मिशन प्रबंधक सलिल तिर्की ( फोन नंबर 9031136039) को तैनात किया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jharkhand-primary-teachers-association-honored-retired-teachers/">जमशेदपुर

: झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान

शास्त्री नगर के लिए यहां बने है शिविर

शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 1 से 3 तक के लिए करीमिया स्कूल, हिंद क्लब, महिला ट्रेनिंग सेंटर ब्लॉक नंबर 4 व शास्त्री नगर तरुण संघ कदमा को शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर चार से पांच तक के लिए निर्मल सेवा सदन, शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 के लिए जयप्रकाश उच्च विद्यालय शास्त्री नगर, आदर्श बाल मध्य विद्यालय कदमा और बाल्डविन स्कूल को राहत शिविर बनाया गया है. इन इलाकों की निगरानी के लिए नगर प्रबंधक अनय राज (फोन नंबर 70705 23814) को नियुक्त किया गया है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-screening-of-short-film-bhaav-at-karim-city-college/">चक्रधरपुर

: जन्माष्टमी पर लोको कॉलोनी में हुआ मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन

सिटी मैनेजरों को मिली है जिम्मेदारी

प्रतिमा नगर, भाटिया बस्ती और बागे बस्ती के लिए ईसीसी फ्लैट क्लब हाउस को राहत शिविर के बनाया गया है. ग्रीन पार्क बस्ती, श्याम नगर, राम नगर और हाड़ गोदाम इलाके के लिए निर्मल महतो सामुदायिक भवन को राहत शिविर बनाया गया है. रूपनगर, जाहिरा कॉलोनी, आशियाना क्षेत्र और सोनारी के निर्मल नगर इलाके के लिए भारत सेवाश्रम संघ को राहत शिविर बनाया गया है. इन इलाके की निगरानी नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप (फोन नंबर 76775 16575) को दी गई है. इसे भी पढ़ें :  मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-jaraykela-youth-went-to-work-in-kerala-missing-from-beladi-station-information-given-to-rpf/">मनोहरपुर

: केरल काम करने गया जरायकेला का युवक बेलाड़ी स्टेशन से लापता
बाबूडीह बस्ती, बागुनहातू क्षेत्र, बारीडीह बस्ती और तटीय इलाके के लिए बागुनहातू विकास भवन को राहत शिविर बनाया गया है. यहां की जिम्मेदारी नगर प्रबंधक सोनल सिंह चौहान (फोन नंबर 7979 71 2424) को दी गई है. निर्मल नगर, कल्याण नगर, छाया नगर, भुइयांडीह, कानूभट्टा व बागती बस्ती के लिए पटेल नगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल को राहत शिविर बनाया गया है. इस इलाके की जिम्मेदारी नगर प्रबंधक जॉय गुड़िया ( फोन 81023 15618) को दी गई है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-birth-anniversary-of-litterateurs-celebrated-in-workers-college/">जमशेदपुर

: वर्कर्स कॉलेज में मनाई गई साहित्यकारों की जयंती

राहत शिविरों में भोजन का भी रहेगा इंतजाम

जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी नगर प्रबंधकों को इलाके में लगातार निगरानी रखने और राहत शिविरों की देखभाल करने और वहां खाने-पीने का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. साफ सफाई के लिए नगर प्रबंधक रवि भारती को लगाया गया है. इसके अलावा स्वच्छता निरीक्षक कुजूर, आरके शर्मा और एस घोष को भी जिम्मेदारी दी गई है.

राहत शिविर में भोजन के अलावा फर्स्ट एड की व्यवस्था

जेएनएसी के विशेष अधिकारी ने सभी राहत शिविरों में भोजन के अलावा प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं. ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. इसके अलावा लोगों के लेटने व सोने के लिए गद्दा, तकिया, चादर आदि का भी इंतजाम किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-matki-bursting-competition-organized-in-loko-colony-on-janmashtami/">चक्रधरपुर

: जन्माष्टमी पर लोको कॉलोनी में हुआ मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन

पूर्वी इलाके की व्यवस्था देखेंगे सिटी मैनेजर रवि भारती

जमशेदपुर पूर्वी इलाके की जिम्मेदारी नगर प्रबंधक रवि शंकर भारती को दी गई है. जबकि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए नगर प्रबंधक अनय राज को लगाया गया है. इनकी सहायता के लिए कनीय अभियंताओं, अनुसेवकों और सहायक अभियंताओं को तैनात किया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp