Search

जमशेदपुर : शहर में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए एयर क्वालिटी इंडेक्स स्थापित करने की मांग

Jamshedpur (Sunil Pandey) : सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह ने जमशेदपुर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ठ किया है. संस्था के मंजीत कुमार मिश्रा ने एक शिकायत पर मुख्य सचिव को भेजा. जिसमें जमशेदपुर के कुछ खास क्षेत्रों में वायु प्रदूषण मानक से ज्यादा होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टाटा स्टील कम्पनी का बर्मामाइंस में डब्ल्यूआरपी क्रशर प्लांट एवं आरके एंड लीडिंग बेंचिंग प्लांट स्थापित है. उक्त दोनों प्लांट के कारण बर्मामाइन्स बाजार और आस-पास के घरों में धूल-कण का उड़ना और बीमारियों का बढ़ना आम बात सी हो गयी हैं. उन्होंने बर्मामाइंस के एनएमएल गोलचक्कर, रेलवे ओवर ब्रिज गोलचक्कर, टैक्सी स्टैंड गोलचक्कर, ट्यूब कंपनी गोलचक्कर एवं साकची के आरडीटाटा गोलचक्कर और मनोकामना मंदिर (नौ नंबर स्टैंड) गोलचक्कर पर एबियंट एयर क्वालिटी मशीन लगवाने की मांग की. जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) से वायु प्रदुषण का मापन किया जा सके. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jugsalai-police-station-in-charge-honored-those-who-cooperated-and-supported-in-the-funeral/">जमशेदपुर

: अंतिम संस्कार में सहयोग और समर्थन करने वालों को जुगसलाई थाना प्रभारी ने किया सम्मानित

शिकायत पर की गई आंशिक कार्रवाई

मंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने जिला प्रशासन को कई बार शिकायत की. जिसके बाद बर्मामाइंस स्थित प्लांट के कुछ हिस्सों को हटाया गया. लेकिन प्रदुषण विभाग की शिथिलता के कारण पुनः पूर्ववत स्थिति बहाल है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है. घरों एवं कपड़ों पर डस्ट की परत जमा हो जाती है. लोगों का बीमार पड़ना आम बात हो गई है. उन्होंने मुख्य सचिव से इस मामले में पर्यावरण के संरक्षण एवं नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता से सख्त कदम उठाने की मांग की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-former-cms-nephew-accused-of-demanding-8-lakh-extortion/">जमशेदपुर

: पूर्व सीएम के भतीजे पर 8 लाख रंगदारी मांगने का आरोप
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp