Search

जमशेदपुर : बरसात को देखते हुए जेएनएसी ने शुरू की नाले की सफाई

Jamshedpur : बरसात को देखते हुए जेएनएसी ने नालों की सफाई का काम शुरू कर दिया है. गुरुवार को कुसुमनगर, मरीन ड्राइव, बिरसानगर जोन नंबर नौ से लेकर जोन नंबर 11 तक के बड़े नालों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि जून के अंत तक सभी बड़े नालों की सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा. प्रतिदिन शेड्यूल के हिसाब से नालों की सफाई कराई जाएगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-national-secretary-of-cat-urges-union-minister-piyush-goyal-to-build-a-jewelery-park-in-jharkhand/">जमशेदपुर

: कैट के राष्ट्रीय सचिव ने केन्द्रीय मंत्री पीयुष गोयल से झारखंड में ज्वेलरी पार्क बनाने का किया आग्रह

सफाई में लापरवाही बरतते हैं ठेकेदार

जमशेदपुर में हर साल नालों की सफाई का काम होता है. मगर ठेकेदार इस काम में लापरवाही बरतता है. यही वजह है कि जमशेदपुर में बरसात में हर साल जल भराव हो जाता है. लोगों के घरों में बरसात का गंदा पानी घुस जाता है. सोनारी के आदर्श नगर में हर साल जल भराव होता है. हर साल यहां लोगों का हजारों रुपए का सामान बरबाद हो जाता है. मगर, इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता. आदर्श नगर के लोग हर साल जल भराव से निजात की गुहार लगाते हैं. मगर, टाटा स्टील यूटीलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (जुस्को) और जेएनएसी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा कर अपने काम की इतिश्री समझ लेते हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp