Search

जमशेदपुर : ट्यूब डिवीजन में चालकों के लिए रेस्टरूम का किया गया उद्घाटन

Jamshedpur : ट्यूब डिवीजन के जेडीसी की पहल पर चालकों के लिए कंपनी परिसर में रेस्टरूम का निर्माण किया गया है. इसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. चालकों के सोने के लिए  रूम और टॉयलेट की सुविधा है. चालक यहां आराम कर सकते हैं. इस रेस्ट रूम का उद्घाटन बुधवार को ट्यूब डिवीजन के ईआईसी संजय एस साहनी और सप्लाई चेन के चीफ देवल नारायण ईएंडएम के चीफ संतोष कुमार, जेडीसी के उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने फीता काटकर रेस्ट रूम का उद्घाटन किया. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-arjun-munda-reached-asansol-seeking-votes-in-favor-of-bjp-candidate-in-the-by-election/">सरायकेला

: उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने अर्जुन मुंडा पहुंचे आसनसोल
कार्यक्रम में ट्यूब डिवीजन के ईआईसी संजय एस साहनी ने कहा कि ट्यूब डिवीजन में रेस्टरूम विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मौके पर एचआरएम के प्रमुख भावुक गुप्ता, सभी विभागाध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर, सहायक एजेंसियां, ड्राइवर और अन्य लोग मौजूद थे. [wpdiscuz-feedback id="4gjd80bla6" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp